पटना: बिहार में होली से पहले पुलिस शराब तस्करों पर रोकथाम लगाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस लगातार होटलों और जंगलों तक में जाकर छापेमारी कर रही है. इस बीच नवादा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पुलिस ने दो हजार लीटर अर्धनिर्मित जावा महुआ के मीठे घोल को विनष्ट किया है. इसके साथ ही एक बाइक भी जब्त किया है.
सघन छापेमारी अभियान तेज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सिरदला क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित बांधी पंचायत स्थित बहुआरा डैम से तीन किलोमीटर दक्षिण दुर्गम घने में सिरदला पुलिस ने होली व महाशिवरात्रि को लेकर अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
शराब भट्ठी को ध्वस्त किया: इस क्रम में संचालित करीब आधा दर्जन अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है. साथ ही शराब निर्माण में उपर्युक्त होने वाले सभी सामग्री को विनष्ट कर आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे जावा महुआ को बहाकर विनिष्ट कर दिया.
दो हजार लीटर जावा महुआ नष्ट: इधर, बजरा पुलिस टीम नवादा के सहयोग सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने दो हजार लीटर जावा महुआ के मीठे घोल को विनिष्ट कर दिया. साथ ही 350 लीटर निर्मित शराब को बरामद कर एक मोटरसाइकल को जब्त कर थाने ले आई. मौके पर घने झाड़ियों में छिपे पप्पू राजवंशी, भोला राजवंशी एवं दिलीप राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये लोग रहे मौजूद: मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम 016 के तहत गिरफ्तार तीन शराब धंधेबाज के विरुद्ध सिरदला थाना में एफआईआर दर्ज कर नवादा पुलिस और न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जारी रही है. छापेमारी में एसआई अविनाश कुमार, एसआई प्रदीप उरांव, अंजली कुमारी के साथ जिला पुलिस बल ने भी सहयोग प्रदान किए हैं. इस छापेमारी से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़े- मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा