दुर्ग: जिले में भीषण गर्मी का असर जारी है. मंगलवार को महिला मनरेगा मजदूर की मौत अहेरी नर्सरी में काम के दौरान हो गई. महिला मजदूर आधे दिन का काम खत्म करने के बाद खाना खाकर आराम कर रही थी. इसी दौरान महिला जमीन पर गिर पड़ी. साथी मजदूरों ने महिला को उठाने की भरपूर कोशिश की लेकिन महिला का शरीर शिथिल पड़ चुका था. आनन फानन में महिला को लेकर लोग उहिरी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने महिला की नब्ज जांच कर बताया कि महिला की मौत यहां आने से पहले ही हो चुकी है. डॉक्टर का कहना है कि शुरुआती तौर पर ये लगता है कि महिला को हर्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. पर मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट से पता चलेगी. महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
चक्कर आने के बाद महिला जमीन पर गिर गई. आस पास लोग आनन फानन में महिला को लेकर अस्पताल आए. जांच के दौरान पता चला कि महिला की मौत यहां आने से पहले हो चुकी थी. शुरुआती तौर पर जो देखने से लग रहा है उससे ये पता चलता है कि महिला की मौत हर्ट अटैक से हुई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से क्लीयर हो पाएगा की मौत की वजह क्या थी. - पियम सिंह, प्रभारी डॉक्टर, सुपेला
मृतक महिला की शिनाख्त भद्रा बाई के रुप में हुई है. महिला की उम्र साठ साल के करीब रही. महिला अहेरी की रहने वाली थी. महिला कुछ महीनों से मनरेगा के तहत मजदूरी करने का काम करती थी. हादसे के वक्त महिला अहेरी नर्सली में काम कर रही थी. दोपहर में भोजन करने के बाद पेड़ के नीचे बैठी थी. उसके बाद वो बेहोश हो गई. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. वैसे हर्ट अटैक से मौत की आशंका फिलहाल जताई जा रही है. - राजेश साहू, नंदिनी थाना प्रभारी
कैसे हुई घटना: अहेरी नर्सरी में काम करने वाले बाकी मजदूरों ने बताया कि महिला उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित नर्सरी में काम कर रही थी. घटना के वक्त नर्सरी को तैयार किया जा रहा था. महिला भी उसी काम में लगी थी. मृतक महिला के तीन बेटे हैं सभी बेटों की शादी हो चुकी है. महिला और उसका पति दोनों मेहनत मजदूरी कर परिवार की गाड़ी खीचते थे.
हीट वेब से हाल बेहाल: दुर्ग सहित कई जिलों में हीट वेब के चलते इन दिनों हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हीट स्ट्रोक की मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. डॉक्टर भी सलाह दे रहे हैं कि गर्मी के सितम से बचने के लिए लगातर चेहरे और शरीर को ढंक कर रखें. धूप में निकलने से बचें. हर एक घंटे के भीतर शीतल पेय का सेवन करते रहें. आम और नींबू का शरबत पीते रहें. लू लगते ही डॉक्टर को दिखाएं.