जयपुर : देश और प्रदेश के साथ ही दुनिया भर में इन दिनों नवरात्रि पर गरबा की धूम देखने को मिल रही है. 9 दिन के नवरात्र के बीच गरबा और डंडिया नाइट के भी आयोजन जोर शोर के साथ किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूरोप के माल्टा में भी गरबे की धूम देखने को मिली है.
पूजा अर्चना के बाद खेला गया गरबा : यूरोप में रहकर भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जाने जानी वाली दौसा की बहू धोली मीणा ने बताया ने बताया कि माल्टा में भारतीय समुदाय के साथ नवरात्रि पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में शामिल हुईं हैं. कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना करके की गई. धोली मीणा ने पूजा-अर्चना करके सभी के कल्याण की कामना की. इसके बाद भारतीय समुदाय ने सामूहिक रूप से गरबा खेला. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें. 'पीली लुगड़ी' वाली धोली मीणा ने चलाया दाल बाटी चूरमा का 'जादू', मिस्र की राजदूत भी हो गईं दीवानी - Influencer Dholi meena
नारीत्व का सम्मान है गरबा : माल्टा के गरबा कार्यक्रम में यूरोपियन लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यूरोपियन लोगों को धोली मीणा ने गरबा के बारे में जानकारी दी और उनका बताया कि गरबा कैसे किया जाता है. धोली मीणा ने यूरोपियन लोगों को बताया कि गरबा प्रजनन क्षमता का जश्न मनाता है. यह नारीत्व का सम्मान करता है और मातृ देवियों के सभी नौ रूपों का सम्मान करता है. इस कार्यक्रम में देसी खानपान और संस्कृति का प्रचार प्रसार भी किया गया.