ETV Bharat / state

सीएम योगी ने गोरखपुर में किया कन्या पूजन; बोले- जहां नारी का सम्मान, वह समाज स्वयं ही समृद्ध-सुरक्षित

सीएम योगी ने नवरात्र, विजयादशमी पर्व की पूरे प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए उनके लिए मंगल कामना की.

Etv Bharat
सीएम योगी ने कन्याओं के पांव पखारे और आशीर्वाद लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 1:35 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की नवमी पर शुक्रवार को गोरखपुर में अपने आवास पर कन्या पूजन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस समाज में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलती है, वह समाज स्वयं समृद्ध और सुरक्षित हो जाता है. सनातन धर्म की परंपरा में हमारे वेद ग्रंथ में इस बात का उल्लेख है. इस दौरान उन्होंने नवरात्र, विजयादशमी पर्व की पूरे प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए उनके लिए मंगल कामना की.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के इस पर्व को बड़ी गंभीरता से लिया जाता है. भारत देश से नारी सम्मान और आज के दिन कन्या पूजन की जो झलक पूरे विश्व हो जाती है, वह महिला सशक्तिकरण, सम्मान और हमारे सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को स्थापित करता है.

गोरखपुर में कन्या पूजन के बाद मीडिया से बात करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृ शक्ति के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा और उन्हें समाज में शक्ति स्वरूप में प्रतिष्ठित करने की पहल को एक बार फिर मजबूत करते दिखे. शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन अनुष्ठान में सीएम योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन की, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया.

सीएम योगी ने कन्या पूजन के बाद उनको अपने हाथ से प्रसाद खिलाया.
सीएम योगी ने कन्या पूजन के बाद उनको अपने हाथ से प्रसाद खिलाया. (Photo Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन किया. पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा. नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी पूजनोपरांत भोजन कराकर उपहार दिए गए.

सीएम योगी ने बटुक के भी पांव पखारे और आशीर्वाद लिया.
सीएम योगी ने बटुक के भी पांव पखारे और आशीर्वाद लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे. यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे. इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे.

सीएम योगी ने कन्याओं की आरती उतारकर पूजन किया.
सीएम योगी ने कन्याओं की आरती उतारकर पूजन किया. (Photo Credit; ETV Bharat)

पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू, विनय गौतम आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः RSS के पूर्व पदाधिकारी को बोनट पर लटकाकर 5 किलोमीटर तक दौड़ाया ट्रक, कार से टक्कर के बाद हुआ था विवाद

गोरखपुर: मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की नवमी पर शुक्रवार को गोरखपुर में अपने आवास पर कन्या पूजन किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस समाज में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलती है, वह समाज स्वयं समृद्ध और सुरक्षित हो जाता है. सनातन धर्म की परंपरा में हमारे वेद ग्रंथ में इस बात का उल्लेख है. इस दौरान उन्होंने नवरात्र, विजयादशमी पर्व की पूरे प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए उनके लिए मंगल कामना की.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के इस पर्व को बड़ी गंभीरता से लिया जाता है. भारत देश से नारी सम्मान और आज के दिन कन्या पूजन की जो झलक पूरे विश्व हो जाती है, वह महिला सशक्तिकरण, सम्मान और हमारे सनातन धर्म की प्रतिष्ठा को स्थापित करता है.

गोरखपुर में कन्या पूजन के बाद मीडिया से बात करते सीएम योगी आदित्यनाथ. (Video Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मातृ शक्ति के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा और उन्हें समाज में शक्ति स्वरूप में प्रतिष्ठित करने की पहल को एक बार फिर मजबूत करते दिखे. शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन अनुष्ठान में सीएम योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन की, चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया.

सीएम योगी ने कन्या पूजन के बाद उनको अपने हाथ से प्रसाद खिलाया.
सीएम योगी ने कन्या पूजन के बाद उनको अपने हाथ से प्रसाद खिलाया. (Photo Credit; ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन किया. पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा. नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी पूजनोपरांत भोजन कराकर उपहार दिए गए.

सीएम योगी ने बटुक के भी पांव पखारे और आशीर्वाद लिया.
सीएम योगी ने बटुक के भी पांव पखारे और आशीर्वाद लिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

पूजन के बाद भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे. यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे. इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे.

सीएम योगी ने कन्याओं की आरती उतारकर पूजन किया.
सीएम योगी ने कन्याओं की आरती उतारकर पूजन किया. (Photo Credit; ETV Bharat)

पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश बजाज, अमित सिंह मोनू, विनय गौतम आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः RSS के पूर्व पदाधिकारी को बोनट पर लटकाकर 5 किलोमीटर तक दौड़ाया ट्रक, कार से टक्कर के बाद हुआ था विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.