ETV Bharat / state

एयर इंडिया के क्रू मेंबर की हत्या में अहम भूमिका निभाया था नवीन शर्मा: नोएडा पुलिस - गैंगस्टर प्रवेश मान

Air India Crew Member Murder Case: नोएडा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एयर इंडिया के क्रू मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले में नवीन शर्मा को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में अहम भूमिका निभाया था.

एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्या केस
एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्या केस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 30, 2024, 10:34 PM IST

एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्या केस

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में 19 जनवरी को गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में मुख्य किरदार निभाने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर कपिल मान का खास है. इसी ने उक्त हत्याकांड में शामिल तीन भाड़े के हत्यारों की व्यवस्था की थी, तथा उन्हें धन उपलब्ध कराया था.

पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरिश चंदर ने बताया कि 19 जनवरी को सेक्टर 104 की मार्केट में सूरज मान की दिनदहाड़े गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उनके चचेरे भाई ने थाना सेक्टर 39 में कुछ अज्ञात और कुछ ज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. डीसीपी ने बताया कि घटना के अगले दिन पुलिस ने उक्त हत्याकांड में शामिल दो लोगों की गिरफ्तार किया था. जबकि इस मामले को अंजाम देने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था.

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त हत्याकांड को अंजाम दिलवाने में गैंगस्टर कपिल मान के दाहिना हाथ कहे जाने वाले नवीन शर्मा का हाथ है. उसी ने उक्त घटना को अंजाम दिलवाने वाले तीनों शूटरों की व्यवस्था की थी. नवीन कपिल मान के साथ कई हत्याओं में शामिल रहा है. यह कपिल मान की कथित प्रेमिका के संपर्क में भी था.

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था नवीन: डीसीपी ने बताया कि आज नवीन शर्मा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा आया था. एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें उसके पैर में लगी है. आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

एयर इंडिया क्रू मेंबर हत्या केस

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में 19 जनवरी को गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में मुख्य किरदार निभाने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर कपिल मान का खास है. इसी ने उक्त हत्याकांड में शामिल तीन भाड़े के हत्यारों की व्यवस्था की थी, तथा उन्हें धन उपलब्ध कराया था.

पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन हरिश चंदर ने बताया कि 19 जनवरी को सेक्टर 104 की मार्केट में सूरज मान की दिनदहाड़े गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उनके चचेरे भाई ने थाना सेक्टर 39 में कुछ अज्ञात और कुछ ज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. डीसीपी ने बताया कि घटना के अगले दिन पुलिस ने उक्त हत्याकांड में शामिल दो लोगों की गिरफ्तार किया था. जबकि इस मामले को अंजाम देने वाले दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था.

डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त हत्याकांड को अंजाम दिलवाने में गैंगस्टर कपिल मान के दाहिना हाथ कहे जाने वाले नवीन शर्मा का हाथ है. उसी ने उक्त घटना को अंजाम दिलवाने वाले तीनों शूटरों की व्यवस्था की थी. नवीन कपिल मान के साथ कई हत्याओं में शामिल रहा है. यह कपिल मान की कथित प्रेमिका के संपर्क में भी था.

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था नवीन: डीसीपी ने बताया कि आज नवीन शर्मा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में नोएडा आया था. एक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें उसके पैर में लगी है. आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.