जींद: जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने SYL के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाबी के सीएम भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार की दोगली राजनीति पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि जींद में 28 जनवरी को दिल्ली और पंजाब के सीएम आएंगे तो एसवाईएल के मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करें. साथ ही जयहिंद ने कहा कि दोनों मुख्यमंत्री सिर्फ एक बयान दें कि एसवाईएल नहर का निर्माण करवाएंगे, हरियाणा की प्यास बुझाएंगे, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय मानेंगे. तो हम दोनों मुख्यमंत्रियों को 1-1 लाख रुपये का ईनाम देंगे.
नवीन जयहिंद ने कहा कि हम एसवाईएल का पानी लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग गद्दार नहीं, बल्कि खुद्दार हैं. किसान आंदोलन में हरियाणा के लोगों ने पंजाब के किसानों के लिए दूध पिलाया है. तो पंजाब अब हरियाणा के किसानों को हक़ का पानी तो दे ही सकता है. वैसे भी पंजाब की जनता हरियाणा को पानी देना चाहती है. लेकिन राजनीतिक दल इस पर सिर्फ राजनीति कर रहे है.
![Naveen Jaihin On SYL Issue](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-01-2024/hr-jin-06-jaihind-hr10037_24012024191229_2401f_1706103749_184.jpg)
वहीं, नवीन जयहिंद ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा तो भगवंत मान का ससुराल है फिर भी यहां के लोगों के साथ इतना भेदभाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अकेले हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों से एसवाईएल के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
जयहिन्द ने आंकड़े दिखाते हुए कहा कि हरियाणा में 22 में से 17 जिलों में पानी की कमी है. जिसमे सबसे ज्यादा पानी की कमी से प्रभावित जिला जींद है. इन सभी जिलों में लोग जहरीला पानी पी रहे हैं. जिससे उनको अनेकों बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. जयहिन्द ने कहा कि अगर एसवाईएल का पानी हरियाणा को मिले तो 40 लाख टन अनाज किसान हर साल उगाकर जनता का पेट भर सकते हैं. यह राजनीतिक लड़ाई नही बल्कि न्याययिक लड़ाई है.