भागलपुर (नवगछिया): नवगछिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 'स्वघोषित डॉक्टर' के अपहरण फिर हत्या के नाटकीय मामले का खुलासा कर लिया. जिस व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर शव को गंगा में फेंकने की बात कही जा रही थी उसे पटना के एग्जीबिशन रोड से बरामद किया. बता दें कि कथित डॉक्टर के परिजन उसके ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगा रहे थे. इसके अलावा पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन करने की धमकी दे रहा था. नवगछिया एसपी को इस बाबत आवेदन भी दिया था.
क्या है मामलाः दिनेश कुमार गुप्ता ने खुद को डॉक्टर बताते हुए 2023 में जहांगीरपुर बैसी निवासी नेहा कुमारी से शादी की. खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताया था तो दहेज में मोटी रकम मिली थी. कुछ दिनों बाद ही इस बात का भांडा फूट गया कि लड़का डॉक्टर नहीं है. इसको लेकर कलह होने लगा. इसी बीच दिनेश ने परिजनों के साथ मिलकर ससुराल वालों को फंसाने की साजिश रची. पहुले ससुराल गया फिर वहां से गायब हो गया. इसके बाद उसके परिजनों ने थाने में हत्या कर, गंगा में शव फेंकने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी.
तकनीकी जांच से खुली साजिश की परतः मामले में लड़का के परिजनों ने जांच अधिकारी पर दबाव बनाने के लिए नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को आवेदन दिया. एसपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर जांच शुरू की. तकनीकी जांच के बाद अपनी मौत की साजिश रचने वाले फर्जी डॉक्टर को पटना के एग्जीबिशन रोड से बरामद कर लिया गया. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि लड़का किसी अन्य लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. अपनी मर्डर की झूठी साजिश रच कर ससुराल वालों को सबक सीखाना चाहता था तथा छुटकार भी चाहता था. नवगछिया के एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
"थाने में अपहरण करने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. आंदोलन की धमकी दी जा रही थी. नवगछिया पुलिस इसको लेकर काफी सजग थी. 24 घंटे के अंदर तकनीकी अनुसंधान कर दिनेश कुमार गुप्ता को पटना के एग्जीबिशन रोड से बरामद कर लिया गया. इस तरह के झूठा कांड दर्ज करने के आरोप में वादी पक्ष के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- ओम प्रकाश, नवगछिया एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंः 'नवगछिया में जब तक यह एसपी रहेंगे, हत्याएं होती रहेंगी'- प्रमुख पुत्र की हत्या के बाद एसपी पर भड़के गोपाल मंडल
इसे भी पढ़ेंः नवगछिया स्टेशन पर असम के व्यक्ति ने किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही की सूझबूझ से बची जान