ETV Bharat / state

लखनऊ में 19 जुलाई को होगा प्राकृतिक खेती सम्मेलन, 12 राज्यों के कृषि वैज्ञानिक और किसान होंगे शामिल - Natural Farming Conference

लखनऊ में 19 जुलाई को प्राकृतिक खेती सम्मेलन होगा. इसमें 12 राज्यों के 450 प्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक और किसान शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:53 PM IST

लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 जुलाई को प्राकृतिक खेती सम्मेलन कराएगी. लखनऊ के सेंट्रम होटल में यह बड़ा प्रोग्राम होगा. इस कार्यक्रम में देश के 12 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कुल 450 प्रतिनिधि लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (फोटो क्रेडिट-ईटीवी भारत)

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्राकृतिक खेती सम्मेलन में बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर के साथ ही लद्दाख के 450 प्रतिनिधि शामिल होंगे. 180 कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्राकृतिक खेती के किसानों की भी इस सम्मेलन में उपस्थिति रहेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 15 कृषि विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कृषि वैज्ञानिकों के साथ ही नीति निर्धारकों के अनुभव और बदलते जलवायु परिवर्तन की स्थिति में प्राकृतिक खेती की उपयोगिता पर विशेष परिचर्चा आयोजित की जाएगी.

इससे पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक खेती का मानक भी निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती के किसानों का भी अनुभव साझा किया जाएगा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस खेती सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ें- भाजपा महिला नेता ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- शारीरिक शोषण करने के साथ हत्या की दे रहे धमकी - Subrata Pathak

लखनऊ: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 जुलाई को प्राकृतिक खेती सम्मेलन कराएगी. लखनऊ के सेंट्रम होटल में यह बड़ा प्रोग्राम होगा. इस कार्यक्रम में देश के 12 राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कुल 450 प्रतिनिधि लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (फोटो क्रेडिट-ईटीवी भारत)

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्राकृतिक खेती सम्मेलन में बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर के साथ ही लद्दाख के 450 प्रतिनिधि शामिल होंगे. 180 कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्राकृतिक खेती के किसानों की भी इस सम्मेलन में उपस्थिति रहेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 15 कृषि विश्वविद्यालय के कुलपतियों और कृषि वैज्ञानिकों के साथ ही नीति निर्धारकों के अनुभव और बदलते जलवायु परिवर्तन की स्थिति में प्राकृतिक खेती की उपयोगिता पर विशेष परिचर्चा आयोजित की जाएगी.

इससे पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक खेती का मानक भी निर्धारित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती के किसानों का भी अनुभव साझा किया जाएगा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत इस खेती सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.
ये भी पढ़ें- भाजपा महिला नेता ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- शारीरिक शोषण करने के साथ हत्या की दे रहे धमकी - Subrata Pathak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.