ETV Bharat / state

सरायकेला में अनुसूचित जनजातियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं बुरा हाल, राज्य सरकार कर रही खानापूर्तिः आशा लकड़ा - ST Commission Member Asha Lakra

Asha Lakra meeting in Seraikela .सरायकेला में अनुसूचित जनजातियों के लिए चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं की राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने योजनाओं में खानापूर्ति पर नाराजगी जताई और प्रशासन को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को दोषी ठहराया.

Asha Lakra Reviewed Schemes For ST
सरायकेला में बैठक के दौरान राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 10:18 PM IST

सरायकेला: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा मंगलवार को सरायकेला पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बैठक कर अनुसूचित जनजातियों के लिए चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही अनुसूचित जाति की सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के लिए विभागीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

आशा लकड़ा का बयान (ईटीवी भारत)
आदिवासी संगठनों से ली जानकारी

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने सर्वप्रथम समहरणालय सभा कक्ष में आदिवासी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. लगभग 2 घंटे तक बातचीत के दौरान उन्होंने जिले में आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

एसटी योजनाओं की समीक्षा की

इसके पश्चात एसी कमीशन की सदस्य ने सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला, डीडीसी प्रभात कुमार और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक भी लगभग ढाई घंटे तक चली. जिसमें आशा लकड़ा ने जिले में अनुसूचित जनजातियों के उत्थान की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पदाधिकारियों से जानकारी ली.

योजनाओं में खानापूर्ति का लगाया आरोप

आयोग के सदस्य ने बैठक के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में अनुसूचित जनजातियों के उत्थान की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति अच्छी नहीं है. राज्य सरकार सिर्फ योजनाओं को लेकर खानापूर्ति कर रही है. उन्होंने कहा कि राशि खर्च हो रही है, लेकिन कार्यों में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में जनजातीय विद्यालय की स्थिति बेहद खराब है.

एसटी स्कूल के बच्चों को राज्यपाल का नाम पता नहीं

डॉ आशा लकड़ा ने बताया कि यहां आने के क्रम में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि बच्चों को दोहा तक याद नहीं है, प्रार्थना भी बच्चे नहीं बोल पा रहे हैं. बच्चों से राज्यपाल के बारे में पूछा गया तो बच्चे नहीं बता पाए. यहां तक की शिक्षकों से भी पूछा गया तो शिक्षक राज्यपाल का नाम नहीं बता पाए.

स्कूल के बच्चों को नहीं मिली ड्रेस और किताबें

साथ ही वर्ग 8 के बच्चों को स्कूल ड्रेस और किताबें भी नहीं मिली हैं. बच्चों को बेड, मच्छरदानी, पेयजल भी उपलब्ध नहीं है. यहां तक की विद्यालय और हॉस्टल की साफ सफाई भी नियमित नहीं होती है. शौचालय भी काफी गंदा है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत योजनाएं चलाई जाती हैं, उस देश में विद्यालयों की ऐसी हालत है.

हर घर नल योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल है, परंतु जल नहीं है. हर घर नल योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन इस योजना का लाभ सरायकेला के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

सरायकेला में मेगा हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश

उन्होंने जिला प्रशासन को इस माह की 20 तारीख के बाद प्रखंड स्तर पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कैंप के माध्यम से लोगों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शुक्रवार मार्केट डे है. इसलिए शुक्रवार को ही बड़े स्तर पर हेल्थ कैंप का आयोजन करें. इसके पूर्व इसका प्रचार- प्रसार कराएं, ताकि आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिले.

अनुसूचित जनजातियों के उत्थान के लिए करें कार्य

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के संरक्षण, सुरक्षा और न्याय दिलाने के उद्देश्य से आयोग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. प्रशासन के साथ-साथ पुलिस को भी अनुसूचित जनजातियों के उत्थान के लिए आगे बढ़कर कार्य करना होगा. एसटी मामलों में थाना स्तर पर एफआईआर दर्ज कर डायरी मेंटेन करते हुए जल्द से जल्द चार्ज शीट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज और बांग्लादेशी घुसपैठ पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग गंभीर, कराई जाएगी स्वतंत्र एजेंसी से जांचः आशा लकड़ा - Infiltration In Santhal Pargana

आशा लकड़ा ने उपायुक्त पर लगाया प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, पूर्व निर्धारित मीटिंग में नहीं पहुंचे थे डीसी - Asha Lakra accused Dumka DC

रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की बनीं सदस्य

सरायकेला: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा मंगलवार को सरायकेला पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने बैठक कर अनुसूचित जनजातियों के लिए चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही अनुसूचित जाति की सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के लिए विभागीय पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.

आशा लकड़ा का बयान (ईटीवी भारत)
आदिवासी संगठनों से ली जानकारी

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने सर्वप्रथम समहरणालय सभा कक्ष में आदिवासी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. लगभग 2 घंटे तक बातचीत के दौरान उन्होंने जिले में आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

एसटी योजनाओं की समीक्षा की

इसके पश्चात एसी कमीशन की सदस्य ने सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला, डीडीसी प्रभात कुमार और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक भी लगभग ढाई घंटे तक चली. जिसमें आशा लकड़ा ने जिले में अनुसूचित जनजातियों के उत्थान की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पदाधिकारियों से जानकारी ली.

योजनाओं में खानापूर्ति का लगाया आरोप

आयोग के सदस्य ने बैठक के उपरांत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में अनुसूचित जनजातियों के उत्थान की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति अच्छी नहीं है. राज्य सरकार सिर्फ योजनाओं को लेकर खानापूर्ति कर रही है. उन्होंने कहा कि राशि खर्च हो रही है, लेकिन कार्यों में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले में जनजातीय विद्यालय की स्थिति बेहद खराब है.

एसटी स्कूल के बच्चों को राज्यपाल का नाम पता नहीं

डॉ आशा लकड़ा ने बताया कि यहां आने के क्रम में अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय संजय का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे. उन्होंने कहा कि बच्चों को दोहा तक याद नहीं है, प्रार्थना भी बच्चे नहीं बोल पा रहे हैं. बच्चों से राज्यपाल के बारे में पूछा गया तो बच्चे नहीं बता पाए. यहां तक की शिक्षकों से भी पूछा गया तो शिक्षक राज्यपाल का नाम नहीं बता पाए.

स्कूल के बच्चों को नहीं मिली ड्रेस और किताबें

साथ ही वर्ग 8 के बच्चों को स्कूल ड्रेस और किताबें भी नहीं मिली हैं. बच्चों को बेड, मच्छरदानी, पेयजल भी उपलब्ध नहीं है. यहां तक की विद्यालय और हॉस्टल की साफ सफाई भी नियमित नहीं होती है. शौचालय भी काफी गंदा है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत योजनाएं चलाई जाती हैं, उस देश में विद्यालयों की ऐसी हालत है.

हर घर नल योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल है, परंतु जल नहीं है. हर घर नल योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, लेकिन इस योजना का लाभ सरायकेला के लोगों को नहीं मिल पा रहा है.

सरायकेला में मेगा हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश

उन्होंने जिला प्रशासन को इस माह की 20 तारीख के बाद प्रखंड स्तर पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कैंप के माध्यम से लोगों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में शुक्रवार मार्केट डे है. इसलिए शुक्रवार को ही बड़े स्तर पर हेल्थ कैंप का आयोजन करें. इसके पूर्व इसका प्रचार- प्रसार कराएं, ताकि आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी लाभ मिले.

अनुसूचित जनजातियों के उत्थान के लिए करें कार्य

उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के संरक्षण, सुरक्षा और न्याय दिलाने के उद्देश्य से आयोग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. प्रशासन के साथ-साथ पुलिस को भी अनुसूचित जनजातियों के उत्थान के लिए आगे बढ़कर कार्य करना होगा. एसटी मामलों में थाना स्तर पर एफआईआर दर्ज कर डायरी मेंटेन करते हुए जल्द से जल्द चार्ज शीट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज और बांग्लादेशी घुसपैठ पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग गंभीर, कराई जाएगी स्वतंत्र एजेंसी से जांचः आशा लकड़ा - Infiltration In Santhal Pargana

आशा लकड़ा ने उपायुक्त पर लगाया प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप, पूर्व निर्धारित मीटिंग में नहीं पहुंचे थे डीसी - Asha Lakra accused Dumka DC

रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की बनीं सदस्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.