कासगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अब्दुल हफीज गांधी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है, कभी भी उनकी हत्या की जा सकती है. भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता उनके पीछे पड़े हैं. जिन लोगों से मुझे जान का खतरा है, उनके नाम की लिस्ट मैंने अपने परिवार को सौंप दी है. मेरी मौत की जांच सीबीआई करें.
अब्दुल हफीज गांधी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है और कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. हफीज जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं. समय-समय पर जनता की समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से वह उठाते रहते हैं. वायरल वीडियो में अब्दुल हफीज गांधी कह रहे हैं कि वह भाजपा नेता के खिलाफ बोलता हूं और सरकारी विभागों के भ्रष्टाचार को उजागर करता रहता हूं. जिन विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार अथवा तो जनता समस्याओं को वह उजागर करते हैं. इस पर अधिकारियों के द्वारा उन्हें धमकियां दी जाती रहती हैं.
वायरल वीडियो में अब्दुल हफीज गांधी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरी कभी भी हत्या की जा सकती है और मुझे झूठे मुकदमे में फंसाया जा सकता है. मुझे या तो ट्रक से कुचलकर मार जा सकता है या किसी अन्य तरीके से मेरी हत्या कराई जा सकती है. लेकिन मुझे मारने वाले सुन ले आप एक अब्दुल हफीज गांधी को मारोगे तो कई अब्दुल हफीज गांधी पैदा हो जाएंगे. मुझे करने का डर नहीं है, मैं बेखौफ होकर जनता की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा. गांधी कह रहे हैं कि अगर मैं मर जाता हूं, तो परिवार से मैंने कह दिया है कि मेरी मौत की सीबीआई जांच की मांग करना. गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव और निकाय चुनाव में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाने के चलते पटियाली विधानसभा से सपा प्रत्याशी और नगर निकाय चुनाव के गंजडुंडवारा से प्रत्याशी जीते थे. इसी के चलते भाजपा सरकार के नेता हमसे दुश्मनी माने हुए हैं. जिनके लिए मैंने दुश्मनी मोल ली वह तो मेरे काम नहीं आए लेकिन जनता की जो आवाज उनकी समस्याएं में हमेशा उठाता रहूंगा. अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि न वह बीजेपी के नेताओं से डरते हैं और न ही सरकार से.
इसे भी पढ़ें-Watch Video: भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में खाने के पैकेटों की मची लूट