ETV Bharat / state

अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) की सभी कार्यकारणी भंग की, लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा के बाद उठाया कदम - Apna Dal executive dissolved

लोक सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव नतीजों की समीक्षा करते हुए बड़े बदलाव कर रहे हैं. इसी क्रम में अपना दल (सोनेलाल) ने समीक्षा के आधार पर अपनी सभी कार्यकारणी को भंग कर दिया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 4:42 PM IST

अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) की सभी कार्यकारणी भंग की
अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) की सभी कार्यकारणी भंग की (photo credit etv bharat)

लखनऊ: लोक सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव नतीजों की समीक्षा करते हुए बड़े बदलाव कर रहे हैं. इसी क्रम में अपना दल (सोनेलाल) ने समीक्षा के आधार पर अपनी सभी कार्यकारणी को भंग कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुख्यालय मुन्नार प्रजापति ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना साझा की है.

राष्ट्रीय सचिव ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार पार्टी की मंचों सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य से सम्बन्धित समस्त प्रदेश/क्षेत्रीय/जिला/विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी ने परिणामों की समीक्षा की थी. इसमें कई जिलों में संगठन के पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी. यही वजह है कि पार्टी ने सभी कार्यकारणी को भंग कर दिया है. अब माना जा रहा है जल्द ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा.

इससे पहले पार्टी ने अपने निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल को नोटिस जारी किया था. आरोप है कि चुनाव के दौरान पकौड़ी लाल कोल ने अपनी बहू व राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल (सोनेलाल ) की प्रत्याशी रिंकी कोल के खिलाफ प्रचार किया था. यही वजह थी कि रिंकी कोल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल से हार गई थीं. बता दें, लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) एनडीए का हिस्सा थी और यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उसने चुनाव लड़ा था. हालांकि अपना दल एस यूपी की मिर्जापुर सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई.

यह भी पढ़ें :अनुप्रिया और राजभर के बड़बोलेपन ने बिगड़ा बीजेपी का खेल, राजा भैया का बढ़ा प्रभाव - Bahubali MLA Raja Bhaiya

लखनऊ: लोक सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव नतीजों की समीक्षा करते हुए बड़े बदलाव कर रहे हैं. इसी क्रम में अपना दल (सोनेलाल) ने समीक्षा के आधार पर अपनी सभी कार्यकारणी को भंग कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुख्यालय मुन्नार प्रजापति ने गुरुवार को पत्र जारी करते हुए इसकी सूचना साझा की है.

राष्ट्रीय सचिव ने पत्र जारी करते हुए लिखा है कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार पार्टी की मंचों सहित उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश राज्य से सम्बन्धित समस्त प्रदेश/क्षेत्रीय/जिला/विधानसभा स्तरीय कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग की जाती है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी ने परिणामों की समीक्षा की थी. इसमें कई जिलों में संगठन के पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आई थी. यही वजह है कि पार्टी ने सभी कार्यकारणी को भंग कर दिया है. अब माना जा रहा है जल्द ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा.

इससे पहले पार्टी ने अपने निवर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल को नोटिस जारी किया था. आरोप है कि चुनाव के दौरान पकौड़ी लाल कोल ने अपनी बहू व राबर्ट्सगंज सीट से अपना दल (सोनेलाल ) की प्रत्याशी रिंकी कोल के खिलाफ प्रचार किया था. यही वजह थी कि रिंकी कोल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल से हार गई थीं. बता दें, लोकसभा चुनाव में अपना दल (एस) एनडीए का हिस्सा थी और यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उसने चुनाव लड़ा था. हालांकि अपना दल एस यूपी की मिर्जापुर सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई.

यह भी पढ़ें :अनुप्रिया और राजभर के बड़बोलेपन ने बिगड़ा बीजेपी का खेल, राजा भैया का बढ़ा प्रभाव - Bahubali MLA Raja Bhaiya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.