ETV Bharat / state

CAA का समर्थन करने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष शहाबुद्दीन को जान से मारने की धमकी - BAREILLY CRIME news - BAREILLY CRIME NEWS

AIML के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को CAA कानून का समर्थन में बयान देने के चलते जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल मौलाना ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 5:58 PM IST

बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को समाजवादी पार्टी की खिलाफ बोलना और सीएए कानून का समर्थन में बयान देने के चलते जान से मारने की धमकी मिली है. मौलाना ने बरेली की कोतवाली में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सुरक्षा की मांग की है.

मौलाना ने CAA का किया था समर्थन
दरअसल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी की खिलाफ बयान दिया था. साथ ही सीएए कानून का समर्थन किया था. उन्होंने देश के मुसलमानों से सीएए कानून का का स्वागत करने की अपील की थी. मौलाना शहाबुद्दीन का आरोप है कि 23 मार्च की देर रात को लखनऊ का रहने वाले एक युवक ने कॉल पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि युवक ने फोन पर पहले गाली-गलौज की फिर कहा-सीएए का समर्थन और सपा का विरोध अच्छा नहीं है, जान से हाथ धोना पड़ेगा.

'मुझे अपने देश से प्यार है'
मौलाना ने कहा कि मैं हमेशा से कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ अभियान चलाता रहा हूं और भविष्य में भी अभियान चलाता रहूंगा. मुझे अपने देश से प्यार है. हमारे बुजुर्गों ने हिन्दू भाइयों के साथ मिलकर देश को आजाद कराया. इसलिए देश की तरक्की और विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे. हमारी कौम बड़ी भोली-भाली है और शिक्षा की बहुत कमी है. इसलिए हम अपनी कौम की तरक्की उसके हितों के लिए कोशिश करते रहेंगे. मौलाना ने कहा कि मुसलमानों का मजहबी और समाजी रहनुमाई करता रहूंगा और इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं.

पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने कहा कि इन लोगों से न घबराने वाला हूं और न डरने वाला हूं. मेरी जुबान और मेरे कलम को कोई ताकत नहीं रोक सकती हैं. मैं सच और हक की बात कहता रहूंगा. फिलहला मौलाना के शिकायत पर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं के साॅल्वर गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार, लेखा-जोखा डायरी बरामद


बरेली: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को समाजवादी पार्टी की खिलाफ बोलना और सीएए कानून का समर्थन में बयान देने के चलते जान से मारने की धमकी मिली है. मौलाना ने बरेली की कोतवाली में लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सुरक्षा की मांग की है.

मौलाना ने CAA का किया था समर्थन
दरअसल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी की खिलाफ बयान दिया था. साथ ही सीएए कानून का समर्थन किया था. उन्होंने देश के मुसलमानों से सीएए कानून का का स्वागत करने की अपील की थी. मौलाना शहाबुद्दीन का आरोप है कि 23 मार्च की देर रात को लखनऊ का रहने वाले एक युवक ने कॉल पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि युवक ने फोन पर पहले गाली-गलौज की फिर कहा-सीएए का समर्थन और सपा का विरोध अच्छा नहीं है, जान से हाथ धोना पड़ेगा.

'मुझे अपने देश से प्यार है'
मौलाना ने कहा कि मैं हमेशा से कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ अभियान चलाता रहा हूं और भविष्य में भी अभियान चलाता रहूंगा. मुझे अपने देश से प्यार है. हमारे बुजुर्गों ने हिन्दू भाइयों के साथ मिलकर देश को आजाद कराया. इसलिए देश की तरक्की और विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे. हमारी कौम बड़ी भोली-भाली है और शिक्षा की बहुत कमी है. इसलिए हम अपनी कौम की तरक्की उसके हितों के लिए कोशिश करते रहेंगे. मौलाना ने कहा कि मुसलमानों का मजहबी और समाजी रहनुमाई करता रहूंगा और इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं.

पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने कहा कि इन लोगों से न घबराने वाला हूं और न डरने वाला हूं. मेरी जुबान और मेरे कलम को कोई ताकत नहीं रोक सकती हैं. मैं सच और हक की बात कहता रहूंगा. फिलहला मौलाना के शिकायत पर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षाओं के साॅल्वर गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार, लेखा-जोखा डायरी बरामद


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.