ETV Bharat / state

प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह, स्वास्थ्य मंत्री ने भारत को बताया विश्व गुरु - NATIONAL NATUROPATHY DAY

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नगपुरा में आयोजित 7वें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह में शामिल हुए.

National Naturopathy Day
नगपुरा में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2024, 8:47 PM IST

दुर्ग : जिले के नगपुरा में महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय ने सातवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने स्टूडेंट और चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया.

भारत ने पूरे विश्व को योग का ज्ञान दिया : सातवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह के मंच से अपने संबोधन मे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले गरीब आदमी पैदल चलता था और अमीर आदमी जूता पहन कर चलता था, लेकिन अब उल्टा हो चुका है. अमीर आदमी बिना चप्पल के चलकर स्वस्थ होना चाहता है. योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत ने पूरे विश्व को ज्ञान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग को परचम लगाया है. इसलिए भारत विश्व गुरु बन चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री ने भारत को बताया विश्व गुरु (ETV Bharat)

आने वाला दिन योग और आयुर्वेद का होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग और आयुर्वेद को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. हमारी सरकार लगातार योग के शिक्षक भर्ती कर रही है. छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज्म बनाने की जरूरत है. आप सभी लोग भी इसमें सहयोग करें : श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

झांसी अस्पताल हादसे पर बोले स्वास्थ्य मंत्री : इस समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्राकृतिक चिकित्सा के प्रोफेसर को सम्मानित भी किया. झांसी अस्पताल में आगजनी से बच्चों की मौत के सवाल पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 2 दिन पहले ही सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को फायर ऑडिट करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.

भगवान महावीर के किए दर्शन : अपने एक दिवसीय दुर्ग दौरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने नगपुरा स्थित जैन मंदिर पहुंचे और भगवान महावीर के दर्शन किए. उनके साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहित भाजपा के तमाम नेता भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के 200 से ज्यादा योग और प्राकृतिक चिकित्सक शामिल हुए.

नगरी निकाय चुनाव से पहले छग भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी तेज
धरमजयगढ़ के छाल रेंज में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत, 52 हाथियों का झुंड इलाके में एक्टिव
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर, तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकला

दुर्ग : जिले के नगपुरा में महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय ने सातवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने स्टूडेंट और चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया.

भारत ने पूरे विश्व को योग का ज्ञान दिया : सातवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह के मंच से अपने संबोधन मे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले गरीब आदमी पैदल चलता था और अमीर आदमी जूता पहन कर चलता था, लेकिन अब उल्टा हो चुका है. अमीर आदमी बिना चप्पल के चलकर स्वस्थ होना चाहता है. योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में भारत ने पूरे विश्व को ज्ञान दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में योग को परचम लगाया है. इसलिए भारत विश्व गुरु बन चुका है.

स्वास्थ्य मंत्री ने भारत को बताया विश्व गुरु (ETV Bharat)

आने वाला दिन योग और आयुर्वेद का होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग और आयुर्वेद को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. हमारी सरकार लगातार योग के शिक्षक भर्ती कर रही है. छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज्म बनाने की जरूरत है. आप सभी लोग भी इसमें सहयोग करें : श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

झांसी अस्पताल हादसे पर बोले स्वास्थ्य मंत्री : इस समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने प्राकृतिक चिकित्सा के प्रोफेसर को सम्मानित भी किया. झांसी अस्पताल में आगजनी से बच्चों की मौत के सवाल पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि 2 दिन पहले ही सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को फायर ऑडिट करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.

भगवान महावीर के किए दर्शन : अपने एक दिवसीय दुर्ग दौरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने नगपुरा स्थित जैन मंदिर पहुंचे और भगवान महावीर के दर्शन किए. उनके साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहित भाजपा के तमाम नेता भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के 200 से ज्यादा योग और प्राकृतिक चिकित्सक शामिल हुए.

नगरी निकाय चुनाव से पहले छग भाजपा में संगठन चुनाव की तैयारी तेज
धरमजयगढ़ के छाल रेंज में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत, 52 हाथियों का झुंड इलाके में एक्टिव
कोरबा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के केबिन में फंसा ड्राइवर, तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद निकला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.