ETV Bharat / state

नेशनल गतका चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ टीम, सरगुजा के 9 खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - National Gatka Championship 2024 - NATIONAL GATKA CHAMPIONSHIP 2024

देश में होने वाली 8वीं नेशनल गतका चैंपियनशिप पंजाब के संगरूर में आयोजित हो रही है. इस नेशनल चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम भी भाग ले रही है, जिसमें सरगुजा जिले से 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सरगुजा के चयनित सभी 9 खिलाड़ी आज पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं.

National Gatka Championship 2024
नेशनल गतका चैंपियनशिप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 10:49 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 9:15 AM IST

सरगुजा : 8वीं नेशनल गतका चैंपियनशिप 2024 में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना हो गई है. यह प्रतियोगिता पंजाब के संगरूर में 24 से 27 अगस्त तक आयोजित की जा रही है. छत्तीसगढ़ की गतका टीम में सरगुजा जिले से 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सरगुजा के चयनित सभी खिलाड़ी इस प्रतिययोजिता में अपना कौशल दिखाएंगे.

नेशनल गतका चैंपियनशिप सरगुजा के खिलाड़ियों का चयन (ETV Bharat)

सरगुजा के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर : छत्तीसगढ़ टीम के सेलेक्शन ट्रायल में 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें सरगुजा जिले से 9 खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी 8वीं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. इस प्रतियोगिता के दौरान क्वालीफाई खिलाड़ी का चयन नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया के लिए किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्य से मिला कर 3000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

"सरगुजा जिले में गतका खेल के बढ़ावा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा के 9 खिलाड़ी का चयन गतका प्रतियोगिता की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है. पिछले 2 वर्ष से हम लोग यहां गतका की ट्रेनिंग दे रहे हैं. खेल में लगने वाली किट खिलाड़ियों को नेरे द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही प्रशिक्षण भी पूरी तरह निशुल्क दिया जाता है." - राजेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोच

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन : छत्तीसगढ़ गतका टीम में नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों में सरगुजा जिले से बालक वर्ग में रजत सिंह, अभिषेक शर्मा, आयुष्मान एवं बालिका वर्ग में सुस्मिता, सरिता, नैन्सी, नंदिता, कशिश, व सुमन का चयन हुआ है.

मध्य भारत के वन्यजीवों का गढ़ छत्तीसगढ़ में कितने अभयारण्य, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh
मैनपाट में स्कूली शिक्षा बदहाल, नए भवन का काम लटका तो ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी में जड़ा ताला - Mainpat villagers locked school
बेमेतरा में एक बिल्डिंग में तीन स्कूल, 250 बच्चे और दो टीचर, पैरेंट्स का हल्लाबोल - teachers shortage in Bemetara

सरगुजा : 8वीं नेशनल गतका चैंपियनशिप 2024 में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना हो गई है. यह प्रतियोगिता पंजाब के संगरूर में 24 से 27 अगस्त तक आयोजित की जा रही है. छत्तीसगढ़ की गतका टीम में सरगुजा जिले से 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सरगुजा के चयनित सभी खिलाड़ी इस प्रतिययोजिता में अपना कौशल दिखाएंगे.

नेशनल गतका चैंपियनशिप सरगुजा के खिलाड़ियों का चयन (ETV Bharat)

सरगुजा के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर : छत्तीसगढ़ टीम के सेलेक्शन ट्रायल में 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें सरगुजा जिले से 9 खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी 8वीं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. इस प्रतियोगिता के दौरान क्वालीफाई खिलाड़ी का चयन नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया के लिए किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्य से मिला कर 3000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

"सरगुजा जिले में गतका खेल के बढ़ावा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा के 9 खिलाड़ी का चयन गतका प्रतियोगिता की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है. पिछले 2 वर्ष से हम लोग यहां गतका की ट्रेनिंग दे रहे हैं. खेल में लगने वाली किट खिलाड़ियों को नेरे द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही प्रशिक्षण भी पूरी तरह निशुल्क दिया जाता है." - राजेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोच

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन : छत्तीसगढ़ गतका टीम में नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों में सरगुजा जिले से बालक वर्ग में रजत सिंह, अभिषेक शर्मा, आयुष्मान एवं बालिका वर्ग में सुस्मिता, सरिता, नैन्सी, नंदिता, कशिश, व सुमन का चयन हुआ है.

मध्य भारत के वन्यजीवों का गढ़ छत्तीसगढ़ में कितने अभयारण्य, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh
मैनपाट में स्कूली शिक्षा बदहाल, नए भवन का काम लटका तो ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी में जड़ा ताला - Mainpat villagers locked school
बेमेतरा में एक बिल्डिंग में तीन स्कूल, 250 बच्चे और दो टीचर, पैरेंट्स का हल्लाबोल - teachers shortage in Bemetara
Last Updated : Aug 23, 2024, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.