सरगुजा : 8वीं नेशनल गतका चैंपियनशिप 2024 में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना हो गई है. यह प्रतियोगिता पंजाब के संगरूर में 24 से 27 अगस्त तक आयोजित की जा रही है. छत्तीसगढ़ की गतका टीम में सरगुजा जिले से 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सरगुजा के चयनित सभी खिलाड़ी इस प्रतिययोजिता में अपना कौशल दिखाएंगे.
सरगुजा के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर : छत्तीसगढ़ टीम के सेलेक्शन ट्रायल में 80 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें सरगुजा जिले से 9 खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी 8वीं नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. इस प्रतियोगिता के दौरान क्वालीफाई खिलाड़ी का चयन नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया के लिए किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्य से मिला कर 3000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
"सरगुजा जिले में गतका खेल के बढ़ावा के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर सरगुजा के 9 खिलाड़ी का चयन गतका प्रतियोगिता की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये हुआ है. पिछले 2 वर्ष से हम लोग यहां गतका की ट्रेनिंग दे रहे हैं. खेल में लगने वाली किट खिलाड़ियों को नेरे द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही प्रशिक्षण भी पूरी तरह निशुल्क दिया जाता है." - राजेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोच
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन : छत्तीसगढ़ गतका टीम में नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों में सरगुजा जिले से बालक वर्ग में रजत सिंह, अभिषेक शर्मा, आयुष्मान एवं बालिका वर्ग में सुस्मिता, सरिता, नैन्सी, नंदिता, कशिश, व सुमन का चयन हुआ है.