हिसार: जिले के नारनौंद में 52 सालों के बाद जस्सी पेटवाड़ ने कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवा कर नया रिकार्ड बनाया है. उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को हराकर बड़ी जीत हासिल की है. इससे पहले 1972 में जोगेंद्र जोग यहां से कांग्रेस से विधायक बने थे. 2005 में यहां पहली बार भाजपा जीती. नारनौंद से अब तक जोगेंद्र जोग (कांग्रेस), बीरेंद्र सिंह (लोकदल), रामभगत शर्मा जसवंत सिंह (हविपा), सरोज मोर (इनेलो), रामकुमार गौतम और कैप्टन अभिमन्यु विधायक बन चुके हैं. रामकुमार गौतम बीजेपी व जेजेपी से दो बार विधायक बन चुके हैं. कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से दूसरी बार हारे हैं.
नारनौंद से जीत पर जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि आज नारनौंद के मतदाताओं ने गरीब किसान के बेटे पर जो उपकार किया है और जो जिम्मेदारी सौंपी है, उन पर वो खरा उतरने का काम करेंगे. जब वे विधानसभा जाएंगे तो किसानों और मजदूरों की मांगों को उठाने का काम करेंगे. नारनौंद क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करवाने का काम करेंगे.
इनकी जमानत जब्त : हिसार जिले से भाजपा प्रत्याशी सहित उन्नीस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है, जिसमें हिसार में उन्नीस और उकलाना से पांच प्रत्याशी शामिल हैं. इनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मेयर गौतम सरदाना सहित अन्य दिग्गज शामिल हैं.
उकलाना से दूसरी बार विधायक बने नरेश सेलवाल: उकलाना क्षेत्र से नरेश सेलवाल दूसरी बार कांग्रेस के विधायक बने हैं, इससे पहले वे हारे थे. अबकी बार नरेश सेलवाल ने बड़ी जीत हासिल की है. हांसी के बीजेपी विधायक विनोद भयाना दूसरी बार विधायक बने हैं और रणबीर गंगवा बरवाला से तीसरी बार विधायक बने हैं. इससे पहले नलवा से वो दो बार विधायक रह चुके हैं. जेजेपी ने हिसार जिले की विधानसभा सीटों से अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन किसी का भी खाता नहीं खुला, सभी प्रत्याशी हार गए.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी 1 किलो जलेबी, लेकिन कैश ऑन डिलीवरी के साथ