ETV Bharat / state

जवाली रेत खदान पर विवाद, ग्रामीणों ने रेत ठेका कर्मचारी पर किया पथराव, 6 गाड़ियों के कांच टूटे - Jawali sand mine dispute - JAWALI SAND MINE DISPUTE

नर्मदापुरम स्थित जवाली रेत खदान पर रेत ठेका कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा कि ग्रामीणों ने ठेका कर्मचारियों और उनके वाहनों पर पथराव कर दिया. हमले में करीब 6 गाड़ियों के शीशे टूट गए. जबकि दो कर्मचारी घायल हो गए. आरोप है कि ग्रामीण मजदूरी नहीं मिलने पर रेत खदान को बंद करने की जिद पर अड़े थे. जिसके बाद उन्होंने पथराव कर दिया.

JAWALI SAND MINE DISPUTE
ग्रामीणों ने रेत ठेका कर्मचारी पर किया पथराव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 7:22 AM IST

Updated : May 25, 2024, 7:33 AM IST

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के माखन नगर अंतर्गत आने वाली ग्राम जावली रेत खदान पर रेत ठेका कर्मचारियों और उनके वाहन पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया. पथराव में कंपनी की करीब आधा दर्जन गाड़ियों के कांच टूट गए. वही कंपनी के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए माखन नगर अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी लगते ही बाबई थाना पुलिस सहित जिले का पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास किया.

जवाली रेत खदान पर विवाद (Etv Bharat)

खदान को बंद करने की जिद पर अड़े ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक, रेत ठेका कंपनी के रूपेश पेठे ने बताया कि, ''रेत माफिया महिलाओं को आगे कर पीछे से पथराव कर रहे थे. जिसकी जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल पहुंचाया.'' रूपेश पेठे ने बताया कि ''गांव में कुछ लोग रेत खदान बंद कराने की जिद पर अड़े हुए हैं. कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों के बीच रेत खदान के संबंध में बातचीत चल रही थी. पूर्व महिला सरपंच एवं जनपद सदस्य का बेटा सहित करीब एक दर्जन महिलाएं खदान निरस्त करने की मांग कर रही थीं. कंपनी खदान को बंद करने को राजी हो गई, लेकिन रेत माफिया मौके पर रेत भरकर खड़े डंपरों को वापस नहीं जाने देने और आग लगाने की जिद पर एड गए. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. तोड़फोड़ में करीब आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई हैं.''

Also Read:

मुरैना में भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश, दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिंग - Morena Land Dispute Firing

शाजापुर में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग विभाग की टीम पर पथराव, जान बचाकर भागे अधिकारी

MP Mining Mafia: भिंड जिले में पुलिस पर 15 दिन के अंदर तीसरी बार हमला, खनन माफिया ने किया पथराव, ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले गए

मजदूरी नहीं दे रहे थे रेत ठेका कर्मचारी

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह जावली मौके पर पहुंचे. एसपी गुरुकरन सिंह ने बताया कि ''महिलाओं को ठेकेदार मजदूरी के पूरे पैसे नहीं दे रहा था, जिसके चलते महिलाएं खदान बंद करने पर की बात कह रही थीं. महिलाओं की संख्या अधिक होने के चलते महिला बल मौके पर पहुंचाया गया. फिलहाल अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, पुलिस बल तैनात किया गया है, स्थिति कंट्रोल में है.

खनिज अधिकारी बोले-स्थिति नियंत्रण में है

वहीं खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने बताया कि ''यहां पर जावली रेट खदान पर मजदूरी को लेकर रेट ठेका कंपनी एवं स्थानीय मजदूरों के बीच में कोई विवाद हुआ था. इसके बाद मामले को शांत करा दिया गया है. पुलिस बल का प्रयोग नहीं किया गया है. पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया था.''

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के माखन नगर अंतर्गत आने वाली ग्राम जावली रेत खदान पर रेत ठेका कर्मचारियों और उनके वाहन पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया. पथराव में कंपनी की करीब आधा दर्जन गाड़ियों के कांच टूट गए. वही कंपनी के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए माखन नगर अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी लगते ही बाबई थाना पुलिस सहित जिले का पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराने का प्रयास किया.

जवाली रेत खदान पर विवाद (Etv Bharat)

खदान को बंद करने की जिद पर अड़े ग्रामीण

जानकारी के मुताबिक, रेत ठेका कंपनी के रूपेश पेठे ने बताया कि, ''रेत माफिया महिलाओं को आगे कर पीछे से पथराव कर रहे थे. जिसकी जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल पहुंचाया.'' रूपेश पेठे ने बताया कि ''गांव में कुछ लोग रेत खदान बंद कराने की जिद पर अड़े हुए हैं. कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों के बीच रेत खदान के संबंध में बातचीत चल रही थी. पूर्व महिला सरपंच एवं जनपद सदस्य का बेटा सहित करीब एक दर्जन महिलाएं खदान निरस्त करने की मांग कर रही थीं. कंपनी खदान को बंद करने को राजी हो गई, लेकिन रेत माफिया मौके पर रेत भरकर खड़े डंपरों को वापस नहीं जाने देने और आग लगाने की जिद पर एड गए. इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. तोड़फोड़ में करीब आधा दर्जन गाड़िया क्षतिग्रस्त हुई हैं.''

Also Read:

मुरैना में भूमि विवाद को लेकर पुरानी रंजिश, दो पक्षों के बीच पथराव व फायरिंग - Morena Land Dispute Firing

शाजापुर में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग विभाग की टीम पर पथराव, जान बचाकर भागे अधिकारी

MP Mining Mafia: भिंड जिले में पुलिस पर 15 दिन के अंदर तीसरी बार हमला, खनन माफिया ने किया पथराव, ट्रैक्टर भी छुड़ाकर ले गए

मजदूरी नहीं दे रहे थे रेत ठेका कर्मचारी

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह जावली मौके पर पहुंचे. एसपी गुरुकरन सिंह ने बताया कि ''महिलाओं को ठेकेदार मजदूरी के पूरे पैसे नहीं दे रहा था, जिसके चलते महिलाएं खदान बंद करने पर की बात कह रही थीं. महिलाओं की संख्या अधिक होने के चलते महिला बल मौके पर पहुंचाया गया. फिलहाल अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, पुलिस बल तैनात किया गया है, स्थिति कंट्रोल में है.

खनिज अधिकारी बोले-स्थिति नियंत्रण में है

वहीं खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने बताया कि ''यहां पर जावली रेट खदान पर मजदूरी को लेकर रेट ठेका कंपनी एवं स्थानीय मजदूरों के बीच में कोई विवाद हुआ था. इसके बाद मामले को शांत करा दिया गया है. पुलिस बल का प्रयोग नहीं किया गया है. पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया था.''

Last Updated : May 25, 2024, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.