नर्मदापुरम। नर्मदापुरम एवं बुधनी के बीच बने नर्मदा पुल से एक ट्रैक्टर ट्रॉली करीब 70 फीट नीचे पुल से गिर गई. घटना के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में तीन लोग सवार थे. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के 70 फीट नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है. वहीं तीसरा व्यक्ति लापता है. जिसे पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम देर रात तक नदी में तलाश करती रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
रेलिंग तोड़ते हुए गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली
पुलिस के मुताबिक, घटना करीब रात 8:30 बजे की है. बुदनी से एक ट्रैक्टर ट्रॉली नर्मदा नदी के पुराने पुल से होकर नर्मदापुरम की और आ रही थी, तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ कर नीचे जा गिरी. हादसे के समय ट्रैक्टर ट्राली में तीन लोग सवार थे. ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति को बुदनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अन्य व्यक्ति और भी था जिसकी तलाश जारी है.
Also Read: |
शिनाख्त में जुटी पुलिसत
पूरे मामले को लेकर एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि ''नर्मदापुरम एवं बुधनी के बीच करीब 8:30 बजे यह हादसा हुआ. ब्रिज की रेलिंग तोड़ती हुई ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे जा गिरी, जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति को बचा लिया लेकिन तीसरा युवक लापता है. एसडीआरएफ टीम द्वारा तीसरे की तलाश की जा रही है.'' उन्होंने बताया ''हादसे की जांच अभी की जा रही है. नए नर्मदा पुल बनने वाली एजेंसी के लोगों को भी बुलाया गया है. ट्रैक्टर ट्रॉली सवार लोग कौन थे और कहां जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है.''