ETV Bharat / state

बाघ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स के खुलासे से वन विभाग के होश उड़े - SEONI MALWA TIGER BODY FOUND

सिवनी मालवा के जंगल में मिले बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मौत का कारण साफ नहीं है लेकिन शिकार का पूरा शक है.

Seoni Malwa tiger body found
सिवनी मालवा के जंगल में मिले बाघ के शव का पोस्टमार्टम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम) : नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा वन परिक्षेत्र बानापुरा स्थित बॉसपानी बीट के जंगल में बुधवार शाम बाघ का शव बरामद किया गया. बाघ का पोस्टमार्टम के बाद वन अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार शाम अंतिम संस्कार किया गया. इस मौक पर सीसीएफ अशोक कुमार ने कहा "बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बाघ की मौत 4-5 दिन पहले हुई है. बाघ का डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है." बता दें कि बाघ का शव जिन हालातों में मिला है, इससे लग रहा है उसका शिकार किया गया है. लेकिन ये शिकार कहीं और किया गया.

मौत का कारण साफ नहीं, मामला संदिग्ध

बाघ का शव दिखने की सूचना पर मौके पर नर्मदापुरम सीसीएफ अशोक कुमार सहित प्रभारी डीएफओ पहुंचे. गुरुवार को डॉग स्कवॉयड ने भी जंगल में जांच की. डॉग स्कवॉयड घटनास्थल से कुछ दूरी पर बने एक घर में पहुंची लेकिन भी टीम को कुछ नहीं मिल पाया. इसके बाद घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम ने बाघ का पोस्टमार्टम किया. सीसीएफ अशोक कुमार ने बताया "चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया बाघ की मौत का कारण साफ तो नहीं हो पाया है लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है."

नर्मदापुरम सीसीएफ अशोक कुमार (ETV BHARAT)

बाघ के कुछ नाखून और दांत गायब

वन अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है किसी ने बाघ का शिकार किया हो और शव यहां आकर छुपा दिया हो. क्योंकि शव ढंका हुआ था. वहीं, घटनास्थल के पास बाघ के बाल भी झाड़ियों मे फंसे हुए दिखाई दिए. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ को मारने के बाद यहां पर लाया गया. बाघ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. प्रशांत देशमुख ने बताया "शव 5-6 दिन पुराना है. मृत्यु का कारण साफ नहीं है. बाघ के 3 नाख़ून तथा 4 बड़े दांत गायब मिले हैं." शव के कुछ भागों को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

सिवनी मालवा (नर्मदापुरम) : नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा वन परिक्षेत्र बानापुरा स्थित बॉसपानी बीट के जंगल में बुधवार शाम बाघ का शव बरामद किया गया. बाघ का पोस्टमार्टम के बाद वन अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार शाम अंतिम संस्कार किया गया. इस मौक पर सीसीएफ अशोक कुमार ने कहा "बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बाघ की मौत 4-5 दिन पहले हुई है. बाघ का डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया है." बता दें कि बाघ का शव जिन हालातों में मिला है, इससे लग रहा है उसका शिकार किया गया है. लेकिन ये शिकार कहीं और किया गया.

मौत का कारण साफ नहीं, मामला संदिग्ध

बाघ का शव दिखने की सूचना पर मौके पर नर्मदापुरम सीसीएफ अशोक कुमार सहित प्रभारी डीएफओ पहुंचे. गुरुवार को डॉग स्कवॉयड ने भी जंगल में जांच की. डॉग स्कवॉयड घटनास्थल से कुछ दूरी पर बने एक घर में पहुंची लेकिन भी टीम को कुछ नहीं मिल पाया. इसके बाद घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम ने बाघ का पोस्टमार्टम किया. सीसीएफ अशोक कुमार ने बताया "चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया बाघ की मौत का कारण साफ तो नहीं हो पाया है लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है."

नर्मदापुरम सीसीएफ अशोक कुमार (ETV BHARAT)

बाघ के कुछ नाखून और दांत गायब

वन अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है किसी ने बाघ का शिकार किया हो और शव यहां आकर छुपा दिया हो. क्योंकि शव ढंका हुआ था. वहीं, घटनास्थल के पास बाघ के बाल भी झाड़ियों मे फंसे हुए दिखाई दिए. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ को मारने के बाद यहां पर लाया गया. बाघ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. प्रशांत देशमुख ने बताया "शव 5-6 दिन पुराना है. मृत्यु का कारण साफ नहीं है. बाघ के 3 नाख़ून तथा 4 बड़े दांत गायब मिले हैं." शव के कुछ भागों को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.