नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी गर्मी की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम जिले में देखने को मिला. जहां एक व्यक्ति की भीषण गर्मी के कारण मानसिक स्थिति खराब हो गई और उसने गांव के पांच लोगों को अपने दांतों से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ये मामला पिपरिया के नजदीक रामपुर गांव का है.
तीन लोग गंभीर रूप से घायल
मौके पर पहुंची पुलिस पर भी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने हमला कर दिया और उन्हें काटने के लिए दौड़ा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मानसिक रोगी को पकड़ा और उसके परिवार को सूचना दी. आरोपी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को दांत से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल है. यहां के लोगों ने दावा किया कि आरोपी व्यक्ति की मानसिक स्थिति भीषण गर्मी के कारण खराब हो गई है. आरोपी बिहार का रहने वाला है. इधर मानसिक स्थिति खराब होने वाले व्यक्ति की थाने में शिकायत करने आए ग्राम रामपुर के गोलू सोनी ने बताया कि ''गांव में नदी के ऊपर रेलवे के ओवर ब्रिज का सुधार लंबे समय से चल रहा है. यहां प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर व दूसरे कर्मचारी रहकर काम कर रहे हैं जो इस भीषण गर्मी में मादक पदार्थों का सेवन भी कर रहे हैं. जिससे उनकी मानसिक स्थिति खराब हो रही है.''
घर में घुसकर लोगों पर हमला
इस मामले पर थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि ''बिहार का एक व्यक्ति रेलवे ब्रिज का काम कर रहा था. इस दौरान उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई. शायद गर्मी के कारण दिमागी संतुलन खराब हो गया. जिससे वह पास ही स्थित एक घर में घुस गया. जहां उसने बुजुर्ग महिला, बुजुर्ग व्यक्ति और उनके बेटे को अपने दांतों से काटकर घायल कर दिया. हमने मानसिक रोगी के परिवार वालों को बुलाया और उसे वापस घर भेज दिया है. इस दौरान उसका ध्यान एक ही तरफ डायवर्ट करने के लिए उसे तरबूज दे दिया तो वह लोगों को काटना छोड़कर तरबूज को ही लगातार काटता रहा.''