ETV Bharat / state

पचमढ़ी में आमों का मेला, सुंदरजा और तोतापरी की खुशबू ने मोहा मन, 'मल्लिका' भी नहीं किसी से कम - Pachmarhi Mango Festival

नर्मदापुर के पचमढ़ी हिल स्टेशन पर दो दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस महोत्सव में सतपुड़ा के जंगल और नर्मदापुरम जिले की 70 वैरायटी के आमों की प्रदर्शनी में 165 आमों की स्टाल लगाई गई.

PACHMARHI HILL STATION NARMADAPURAM
नर्मदापुरम के पचमढ़ी हिल स्टेशन पर दो दिवसीय आम महोत्सव मनाया जा रहा है (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:27 AM IST

नर्मदापुरम। पचमढ़ी हिल स्टेशन में शनिवार को दो दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस महोत्सव में सतपुड़ा के जंगली आमों के साथ 70 प्रजातियों के 165 आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें बॉम्बे ग्रीन, फजली, मालदा, तोतापरी जैसे आमों की प्रजातियां हैं. इस आम महोत्सव का उद्देश्य हिल स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों को सतपुड़ा और जिले में पाए जाने वाले आमों की विभिन्न और शानदार प्रजातियों के बारे में बताना और जंगल के कुछ खास आमों को लोगों तक पहुंचाना है.

पटमढ़ी हिल स्टेशन नर्मदापुरम में मनाया जा रहा है आम महोत्सव (ETV Bharat)

70 किस्म की प्रजाति के आम प्रदर्शनी में

हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो दिन का आम महोत्सव मनाया जा रहा है. शनिवार को नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीना ने इस महोत्सव का उद्घाटन पचमढ़ी के बायसन लॉज में किया. पचमढ़ी में यह आम महोत्सव लगातार तीसरे साल मनाया जा रहा है. इस बार महोत्सव में 70 से अधिक आम की वैरियटयों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें शासकीय के साथ-साथ किसान अपने निजी आमों की वैरायटी के साथ भाग ले रहे हैं. प्रदर्शनी में रॉयल, मिश्री, सुदंरजा, मालदा, फजली वैरायटी के आमों ने पर्यटकों का मन मोहा. जिले की अन्‍य आम की किस्‍मों में चौंसा, स्‍वर्ण रेखा और जरदालू ने भी पर्यटकों को आकर्षित किया. शासकीय उद्यान बम्‍हनवाडा के स्वर्ण रेखा, पगारा से पयारी और शासकीय पोलो उद्यान पचमढ़ी से बाम्बे ग्रीन, कृष्ण भोग प्रजाती के आम लोगों में चर्चा का विषय रहे. मटकुली उद्यान की मल्लिका आम प्रजाति अपने वजन की वजह से आकर्षण का केन्द्र रही. इसके एक आम का वजन 1 किलो और 250 ग्राम रहा.

Narmadapuram Mango Festival
आम महोत्सव का कलेक्टर सोनिया मीना ने किया शुभारंभ (ETV Bharat)

कलेक्टर ने वैज्ञानिकों से ली आम की जानकारी

आम महोत्सव में लोगों को संबोधिक करते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि, 'हर साल की तरह इस साल भी आम महोत्सव में आमों की अनेको वैरायटी का प्रदर्शन किया जा रहा है'. उन्होंने कहा कि, 'हमारा जिला आम की विभिन्न किस्मों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. किसान भाईयों को आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके फलों के उत्पादन में बढ़ावा करना चाहिए'. इसके अलावा कलेक्टर ने महोत्सव में आये व्यापारियों से चर्चा करके आम के विक्रय की बात की और कृषि वैज्ञानिकों से आम की अलग-अलग किस्मों की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:

इस मैंगो के आगे अल्फांसो भी फीका, भोपाल में लगा आमों का मेला, यहां मिलेगा हर आम का स्वाद

आम की 32 किस्मों का जादू, कपूरिया के 4 एकड़ में 400 पेड़ों पर हर राज्य के मैंगो का स्वाद

सतपुड़ा के आम की मिठास लोगों तक पहुंचाना है

आम महोत्सव की सहायक संचालक रीता उईके ने बताया कि, 'यहां जिन प्रजातियों के आमों को प्रदर्शनी में लगाया गया है साथ में उस प्रजाति के पौधों को भी रखा गया है. अगर कोई अपनी पसंद की प्रजाती का पौधा खरीदना चाहे तो खरीद सकता है'. उन्होंने बताया कि, 'इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य यहां के आमों की मिठास को लोगों तक पहुंचाना है और उन्हें पचमढ़ी और नर्मदापुरम में पाये जाने वाली आम की प्रजातियों के बारे में बताना है. इसके अवाला हम इस महोत्सव से किसानों को आम की खेती के प्रति उत्साहित करना चाहते हैं.'

नर्मदापुरम। पचमढ़ी हिल स्टेशन में शनिवार को दो दिवसीय आम महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस महोत्सव में सतपुड़ा के जंगली आमों के साथ 70 प्रजातियों के 165 आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें बॉम्बे ग्रीन, फजली, मालदा, तोतापरी जैसे आमों की प्रजातियां हैं. इस आम महोत्सव का उद्देश्य हिल स्टेशन पर आने वाले पर्यटकों को सतपुड़ा और जिले में पाए जाने वाले आमों की विभिन्न और शानदार प्रजातियों के बारे में बताना और जंगल के कुछ खास आमों को लोगों तक पहुंचाना है.

पटमढ़ी हिल स्टेशन नर्मदापुरम में मनाया जा रहा है आम महोत्सव (ETV Bharat)

70 किस्म की प्रजाति के आम प्रदर्शनी में

हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो दिन का आम महोत्सव मनाया जा रहा है. शनिवार को नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीना ने इस महोत्सव का उद्घाटन पचमढ़ी के बायसन लॉज में किया. पचमढ़ी में यह आम महोत्सव लगातार तीसरे साल मनाया जा रहा है. इस बार महोत्सव में 70 से अधिक आम की वैरियटयों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें शासकीय के साथ-साथ किसान अपने निजी आमों की वैरायटी के साथ भाग ले रहे हैं. प्रदर्शनी में रॉयल, मिश्री, सुदंरजा, मालदा, फजली वैरायटी के आमों ने पर्यटकों का मन मोहा. जिले की अन्‍य आम की किस्‍मों में चौंसा, स्‍वर्ण रेखा और जरदालू ने भी पर्यटकों को आकर्षित किया. शासकीय उद्यान बम्‍हनवाडा के स्वर्ण रेखा, पगारा से पयारी और शासकीय पोलो उद्यान पचमढ़ी से बाम्बे ग्रीन, कृष्ण भोग प्रजाती के आम लोगों में चर्चा का विषय रहे. मटकुली उद्यान की मल्लिका आम प्रजाति अपने वजन की वजह से आकर्षण का केन्द्र रही. इसके एक आम का वजन 1 किलो और 250 ग्राम रहा.

Narmadapuram Mango Festival
आम महोत्सव का कलेक्टर सोनिया मीना ने किया शुभारंभ (ETV Bharat)

कलेक्टर ने वैज्ञानिकों से ली आम की जानकारी

आम महोत्सव में लोगों को संबोधिक करते हुए कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि, 'हर साल की तरह इस साल भी आम महोत्सव में आमों की अनेको वैरायटी का प्रदर्शन किया जा रहा है'. उन्होंने कहा कि, 'हमारा जिला आम की विभिन्न किस्मों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है. किसान भाईयों को आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके फलों के उत्पादन में बढ़ावा करना चाहिए'. इसके अलावा कलेक्टर ने महोत्सव में आये व्यापारियों से चर्चा करके आम के विक्रय की बात की और कृषि वैज्ञानिकों से आम की अलग-अलग किस्मों की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें:

इस मैंगो के आगे अल्फांसो भी फीका, भोपाल में लगा आमों का मेला, यहां मिलेगा हर आम का स्वाद

आम की 32 किस्मों का जादू, कपूरिया के 4 एकड़ में 400 पेड़ों पर हर राज्य के मैंगो का स्वाद

सतपुड़ा के आम की मिठास लोगों तक पहुंचाना है

आम महोत्सव की सहायक संचालक रीता उईके ने बताया कि, 'यहां जिन प्रजातियों के आमों को प्रदर्शनी में लगाया गया है साथ में उस प्रजाति के पौधों को भी रखा गया है. अगर कोई अपनी पसंद की प्रजाती का पौधा खरीदना चाहे तो खरीद सकता है'. उन्होंने बताया कि, 'इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य यहां के आमों की मिठास को लोगों तक पहुंचाना है और उन्हें पचमढ़ी और नर्मदापुरम में पाये जाने वाली आम की प्रजातियों के बारे में बताना है. इसके अवाला हम इस महोत्सव से किसानों को आम की खेती के प्रति उत्साहित करना चाहते हैं.'

Last Updated : Jun 16, 2024, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.