नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना में हाथी का पानी पीने वाला वीडियो सामने आया है. भीषण गर्मी में नल के पानी से अपने कंठ को गीला करते हुए हाथी वीडियो में दिखाई दे रहा है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गार्ड हैंडपंप चलाकर हाथी को पानी पिला रहा है. जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कि हाथी सूंड से पानी भराकर मुंह में पानी डालकर अपनी प्यास बुझा रहा है.
गर्मी में हैंडपंप से पानी पी रहा हाथी
दरअसल प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी का असर इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों में भी देखने को मिल रहा है. लोग इस चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना रेंज से सामने आया एक हाथी का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक हाथी अपनी प्यास को हैंडपंप की मदद से बुझा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाइड द्वारा हाथी को पानी पिलाने मदद की जा रही है. गाइड द्वारा हैंडपंप को चलाया जा रहा है. वहीं हाथी सूड़ में पानी भरकर मुंह में पानी डालकर अपनी प्यास बुझा रहा है.
यहां पढ़ें... सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत, कारण स्पष्ट नहीं बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी |
एसटीआर द्वारा की गई पानी की उचित व्यवस्था
बता दें कि एसटीआर में भीषण गर्मी के बीच जानवरों को पानी की कमी नहीं हो इसलिए एसटीआर ने पूरे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की है. जगह-जगह तालाब निर्माण कराकर जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही टैंकरों की मदद से एसटीआर के गड्ढों व तालबों में पानी भरा जा रहा है. ताकि जानवरों को पीने का पानी भी मिल सके और जानवर पानी से अपनी प्यास बुझा सकें.