ETV Bharat / state

पाकुड़ में पीएम मोदी 28 मई को करेंगे जनसभा को संबोधित, आयोजन स्थल का लिया गया जायजा - Pm Modi Public Meeting In Pakur - PM MODI PUBLIC MEETING IN PAKUR

PM Modi's rally in Pakur. पीएम मोदी 28 मई को पाकुड़ में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन, भाजपा जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथ ही आवागमन के लिए सड़क का भी निरीक्षण किया गया.

narendra-modi-will-address-a-public-meeting-in-pakur-on-may-28
पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 4:53 PM IST

पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए (ETV BHARAT)

पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 28 मई को झारखंड दौरे पर रहेंगे. जहां पाकुड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और पार्टी जिलाध्यक्ष की निगरानी में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई नेता चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सड़कों का भी निरीक्षण किया गया.

वहीं, डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल और एसपी प्रभात कुमार ने आयोजन स्थल को लेकर भाजपा नेताओं से जानकारी ली और मौजूद अभियंताओं सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. स्थल पर मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 28 मई को प्रस्तावित किया गया है. वे पाकुड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकुड़ की पावन धरती पर पहली बार आगमन होना है, इसलिए यहां की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

उनका संबोधन सुनने के लिए लोग काफी उत्सुक है. जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में उनके आगमन को लेकर स्थल का मुआयना किया गया. साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश भर में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है. नतीजे चार जून को आने वाले हैं. इस चरण में संथाल परगना के राजमहल, दुमका एवं गोड्डा लोकसभा सीट पर मतदान होना है.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से इन तीनों लोकसभा सीटों में से दुमका सीट से सीता सोरेन, गोड्डा सीट से निशिकांत दुबे और राजमहल सीट से ताला मरांडी चुनावी मैदान में हैं. जहां पीएम मोदी पाकुड़ जिले के बाद पार्टी के तीन लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताला मरांडी, सीता सोरेन एवं निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार करने के लिए लिट्टीपाड़ा आएंगे. लिट्टीपाड़ा के विराजपुर फुटबॉल मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग की पहल से वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं में खुशी, घर बैठे कराया जा रहा मतदान

ये भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर लगाया जनता से विश्वासघात का आरोप, कहा- जल, जंगल और जमीन को कर दिया बर्बाद

पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करते हुए (ETV BHARAT)

पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 28 मई को झारखंड दौरे पर रहेंगे. जहां पाकुड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और पार्टी जिलाध्यक्ष की निगरानी में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई नेता चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सड़कों का भी निरीक्षण किया गया.

वहीं, डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल और एसपी प्रभात कुमार ने आयोजन स्थल को लेकर भाजपा नेताओं से जानकारी ली और मौजूद अभियंताओं सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. स्थल पर मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 28 मई को प्रस्तावित किया गया है. वे पाकुड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकुड़ की पावन धरती पर पहली बार आगमन होना है, इसलिए यहां की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.

उनका संबोधन सुनने के लिए लोग काफी उत्सुक है. जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में उनके आगमन को लेकर स्थल का मुआयना किया गया. साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश भर में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है. नतीजे चार जून को आने वाले हैं. इस चरण में संथाल परगना के राजमहल, दुमका एवं गोड्डा लोकसभा सीट पर मतदान होना है.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से इन तीनों लोकसभा सीटों में से दुमका सीट से सीता सोरेन, गोड्डा सीट से निशिकांत दुबे और राजमहल सीट से ताला मरांडी चुनावी मैदान में हैं. जहां पीएम मोदी पाकुड़ जिले के बाद पार्टी के तीन लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ताला मरांडी, सीता सोरेन एवं निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार करने के लिए लिट्टीपाड़ा आएंगे. लिट्टीपाड़ा के विराजपुर फुटबॉल मैदान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : चुनाव आयोग की पहल से वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं में खुशी, घर बैठे कराया जा रहा मतदान

ये भी पढ़ें : बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार पर लगाया जनता से विश्वासघात का आरोप, कहा- जल, जंगल और जमीन को कर दिया बर्बाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.