रांची: नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में कल शाम 7:15 बजे तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर झारखंड बीजेपी में उत्साह
दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर झारखंड बीजेपी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता, विधायक और सांसद शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. एनडीए के नवनिर्वाचित सभी 09 सांसद पहले से ही दिल्ली में हैं.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाएंगे सीपी सिंह
पूर्व स्पीकर और बीजेपी के रांची विधायक सीपी सिंह व्यक्तिगत कारणों से पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बेहद ही संयोग है कि अटल जी के समय में भी उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का मौका मिला. वहीं इससे पहले दो बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर शपथ ग्रहण में भाग लिया, लेकिन इस बार अपने गांव में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने की वजह से वो नहीं जा पाएंगे जिसका उन्हें अफसोस है. सीपी सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा, बल्कि विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर होगा.
कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह पर कसा तंज
नरेंद्र मोदी के द्वारा तीसरी बार देश की कमान संभाले जाने पर झारखंड कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने शपथ ग्रहण समारोह की आलोचना करते हुए कहा है कि इस सरकार का भविष्य क्या होगा, यह तो वक्त ही बतायेगा. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग को छोड़ दिए हैं. नीतीश कुमार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि जो बीजेपी जाति आधारित जनगणना का विरोध कर रही थी वह क्या हुआ.
ये भी पढ़ें-