ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी तीसरी बार संभालेंगे देश की कमान, शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे झारखंड बीजेपी के कई नेता, कांग्रेस ने कसा तंज - Narendra Modi Oath - NARENDRA MODI OATH

Jharkhand Congress on Narendra Modi oath. झारखंड कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तंज कसा है. वहीं तीसरी बार मोदी के पीएम पद की शपथ लेने और केंद्र में एनडीए की सरकार बनने को लेकर भाजपाईयों में उत्साह है.

Narendra Modi Oath
झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति और बीजेपी विधायक सीपी सिंह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 8, 2024, 8:33 PM IST

रांची: नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में कल शाम 7:15 बजे तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बयान देते बीजेपी और कांग्रेस के नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर झारखंड बीजेपी में उत्साह

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर झारखंड बीजेपी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता, विधायक और सांसद शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. एनडीए के नवनिर्वाचित सभी 09 सांसद पहले से ही दिल्ली में हैं.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाएंगे सीपी सिंह

पूर्व स्पीकर और बीजेपी के रांची विधायक सीपी सिंह व्यक्तिगत कारणों से पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बेहद ही संयोग है कि अटल जी के समय में भी उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का मौका मिला. वहीं इससे पहले दो बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर शपथ ग्रहण में भाग लिया, लेकिन इस बार अपने गांव में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने की वजह से वो नहीं जा पाएंगे जिसका उन्हें अफसोस है. सीपी सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा, बल्कि विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर होगा.

कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह पर कसा तंज

नरेंद्र मोदी के द्वारा तीसरी बार देश की कमान संभाले जाने पर झारखंड कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने शपथ ग्रहण समारोह की आलोचना करते हुए कहा है कि इस सरकार का भविष्य क्या होगा, यह तो वक्त ही बतायेगा. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग को छोड़ दिए हैं. नीतीश कुमार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि जो बीजेपी जाति आधारित जनगणना का विरोध कर रही थी वह क्या हुआ.

ये भी पढ़ें-

झामुमो ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए तीसरी बार पीएम बनना चाहते हैं! - JMM Took Dig At Narendra Modi

लोकसभा चुनाव के नतीजे का झारखंड में विधानसभा चुनाव पर क्या पड़ेगा असर! झामुमो ने कहा- विधानसभा चुनाव में 29 से शुरू होगी गिनती, भाजपा का पलटवार - Impact of Lok Sabha on Assembly

झारखंड बीजेपी लोकसभा के चुनाव परिणाम से निराश, कारणों को तलाशने में जुटी पार्टी - Lok Sabha Election Result 2024

रांची: नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन में कल शाम 7:15 बजे तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस मौके पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बयान देते बीजेपी और कांग्रेस के नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर झारखंड बीजेपी में उत्साह

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर झारखंड बीजेपी में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता, विधायक और सांसद शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं. एनडीए के नवनिर्वाचित सभी 09 सांसद पहले से ही दिल्ली में हैं.

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जा पाएंगे सीपी सिंह

पूर्व स्पीकर और बीजेपी के रांची विधायक सीपी सिंह व्यक्तिगत कारणों से पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्होंने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बेहद ही संयोग है कि अटल जी के समय में भी उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का मौका मिला. वहीं इससे पहले दो बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर शपथ ग्रहण में भाग लिया, लेकिन इस बार अपने गांव में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने की वजह से वो नहीं जा पाएंगे जिसका उन्हें अफसोस है. सीपी सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा, बल्कि विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर होगा.

कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह पर कसा तंज

नरेंद्र मोदी के द्वारा तीसरी बार देश की कमान संभाले जाने पर झारखंड कांग्रेस ने तंज कसा है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनल शांति ने शपथ ग्रहण समारोह की आलोचना करते हुए कहा है कि इस सरकार का भविष्य क्या होगा, यह तो वक्त ही बतायेगा. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की मांग को छोड़ दिए हैं. नीतीश कुमार को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि जो बीजेपी जाति आधारित जनगणना का विरोध कर रही थी वह क्या हुआ.

ये भी पढ़ें-

झामुमो ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, कहा- सिर्फ रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए तीसरी बार पीएम बनना चाहते हैं! - JMM Took Dig At Narendra Modi

लोकसभा चुनाव के नतीजे का झारखंड में विधानसभा चुनाव पर क्या पड़ेगा असर! झामुमो ने कहा- विधानसभा चुनाव में 29 से शुरू होगी गिनती, भाजपा का पलटवार - Impact of Lok Sabha on Assembly

झारखंड बीजेपी लोकसभा के चुनाव परिणाम से निराश, कारणों को तलाशने में जुटी पार्टी - Lok Sabha Election Result 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.