ETV Bharat / state

4.25 करोड़ का डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नशे की खेप ढाबे में करते थे स्टोर, टैक्सी से दिल्ली में सप्लाई - Bulandshahr crime news - BULANDSHAHR CRIME NEWS

बुलंदशहर में नारकोटिक्स टीम ने 4.25 करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा है. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, तीन तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बुलंदशहर में पकड़े गए तस्कर.
बुलंदशहर में पकड़े गए तस्कर. (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 10:48 AM IST

बुलंदशहरः बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर मेरठ की एएनटीएस (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने छापा मारकर झारखंड से तस्करी करके लाया गया 4.25 करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ लिया. टीम ने इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके का फायदा उठाकर तीन तस्कर फरार हो गए.

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ के उप निरीक्षक तुषार सिंह व राजेंद्र सिंह व ककोड थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली. टीम ने एक सूचना पर एक ढाबे में छापा मारकर 153 कट्टों में रखा 17 कुंतल 11 किलो 40 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया. मौके से गाजियाबाद से किराए पर लाई गई टैक्सी भी बरामद की गई.

पुलिस टीम ने मौके से तौफीक पुत्र नियाज अहमद, इमरान पुत्र मुन्ने खान निवासी बरेली हाल निवासी दनकोर को गिरफ्तार किया. तौफीक और इमरान ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक किराए के मकान में रहकर मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं. पुलिस ने इन दोनों के साथ ही इशाक निवासी वैशाली बदायूं, रिहान निवासी सैदपुर बदायूं व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इशाक और रिहान फरार है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक इशाक और रिहान झारखंड से डोडा पोस्ट मंगाकर ककोड के ढाबे पर रखते थे, जहां से टैक्सी द्वारा तौफीक और इमरान व उनके साथी दिल्ली एनसीआर में डोडा पोस्त की सप्लाई करते थे. दिल्ली में इनके नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है.

बुलंदशहरः बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर मेरठ की एएनटीएस (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने छापा मारकर झारखंड से तस्करी करके लाया गया 4.25 करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ लिया. टीम ने इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके का फायदा उठाकर तीन तस्कर फरार हो गए.

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मेरठ के उप निरीक्षक तुषार सिंह व राजेंद्र सिंह व ककोड थाना अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली. टीम ने एक सूचना पर एक ढाबे में छापा मारकर 153 कट्टों में रखा 17 कुंतल 11 किलो 40 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया. मौके से गाजियाबाद से किराए पर लाई गई टैक्सी भी बरामद की गई.

पुलिस टीम ने मौके से तौफीक पुत्र नियाज अहमद, इमरान पुत्र मुन्ने खान निवासी बरेली हाल निवासी दनकोर को गिरफ्तार किया. तौफीक और इमरान ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक किराए के मकान में रहकर मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं. पुलिस ने इन दोनों के साथ ही इशाक निवासी वैशाली बदायूं, रिहान निवासी सैदपुर बदायूं व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इशाक और रिहान फरार है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक इशाक और रिहान झारखंड से डोडा पोस्ट मंगाकर ककोड के ढाबे पर रखते थे, जहां से टैक्सी द्वारा तौफीक और इमरान व उनके साथी दिल्ली एनसीआर में डोडा पोस्त की सप्लाई करते थे. दिल्ली में इनके नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है.

ये भी पढ़ेंःशेयर बाजार के माहिर खिलाड़ी हैं राहुल गांधी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के किया है एमफिल

ये भी पढ़ेंः BSP के नेताओं के संपर्क में स्वामी प्रसाद मौर्य, हो सकती है पार्टी में वापसी!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.