ETV Bharat / state

नारायणपुर में 5 लाख इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर - Narayanpur Maoist Surrender

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2024, 2:29 PM IST

Narayanpur Maoist Surrender नारायणपुर में दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दोनों पति पत्नी है. पति कुतुल एरिया कमेटी सप्लाई टीम का कमांडर रह चुका है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. Narayanpur Naxal commander

Narayanpur Maoist Surrender
नारायणपुर में दो नक्सलियों का सरेंडर (ETV Bharat Chhattisgarh)

नारायणपुर: नारायणपुर पुलिस के प्रयास व शासन की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित माओवादी संगठन कुतुल एरिया कमेटी के 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सप्लाई टीम कमाण्डर के पद पर 13 साल से काम कर रहे सोनवा उर्फ डोसेल सलाम है. उसकी पत्नी आरती सलाम कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग में सदस्य के पद पर 9 साल से काम कर रही थी. दोनों ग्राम ऐनमेटा थाना नारायणपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Narayanpur Maoist Surrender
सरेंडर नक्सलियों को मिला शासन की नीतियों का लाभ (ETV Bharat Chhattisgarh)

नारायणपुर में नक्सली दंपति का सरेंडर: 5 लाख इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर: नक्सल दंपति ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया और डॉ. प्रशांत देवांगन उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया.

Two Maoists surrendered in Narayanpur
5 लाख का इनामी नक्सली सहित 2 माओवादिया का समर्पण (ETV Bharat Chhattisgarh)

नारायणपुर में इस साल अब तक 7 नक्सलियों का सरेंडर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में साल 2024 में अब तक 34 बड़े और मध्यम कैडरों के माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. जिसमें एसजेडसाी, कम्पनी नम्बर 01, कम्पनी नम्बर 06, कम्पनी नम्बर 05 और डीवीसीएम/एसीएम रेंक और एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है. नारायणपुर में इस साल अब तक कुल 7 माओवादियों ने सरेंडर किया है. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने नक्सल संगठन से जुड़े ग्राम स्तर/पंचायत स्तर/एरिया स्तर के लोकल कैडर्स से भयमुक्त होकर आत्मसमर्पण करने और शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है.

कोंडागांव में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, पुलिस और BDS ने 6 प्रेशर कुकर बम किए डिफ्यूज, हुआ बड़ा धमाका - Kondagaon IED Recovered
जशपुर में भीषण सड़क हादसा, मिर्च लोड पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत - Road Accident in Jashpur
सरगुजा में आफत की बारिश, बिजली तार की चपेट में आईं गाय, बड़ा हादसा टला - Disaster rain

नारायणपुर: नारायणपुर पुलिस के प्रयास व शासन की नीतियों से प्रभावित होकर प्रतिबंधित माओवादी संगठन कुतुल एरिया कमेटी के 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सप्लाई टीम कमाण्डर के पद पर 13 साल से काम कर रहे सोनवा उर्फ डोसेल सलाम है. उसकी पत्नी आरती सलाम कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग में सदस्य के पद पर 9 साल से काम कर रही थी. दोनों ग्राम ऐनमेटा थाना नारायणपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Narayanpur Maoist Surrender
सरेंडर नक्सलियों को मिला शासन की नीतियों का लाभ (ETV Bharat Chhattisgarh)

नारायणपुर में नक्सली दंपति का सरेंडर: 5 लाख इनामी नक्सल कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर: नक्सल दंपति ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया और डॉ. प्रशांत देवांगन उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के सामने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया.

Two Maoists surrendered in Narayanpur
5 लाख का इनामी नक्सली सहित 2 माओवादिया का समर्पण (ETV Bharat Chhattisgarh)

नारायणपुर में इस साल अब तक 7 नक्सलियों का सरेंडर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में साल 2024 में अब तक 34 बड़े और मध्यम कैडरों के माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. जिसमें एसजेडसाी, कम्पनी नम्बर 01, कम्पनी नम्बर 06, कम्पनी नम्बर 05 और डीवीसीएम/एसीएम रेंक और एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है. नारायणपुर में इस साल अब तक कुल 7 माओवादियों ने सरेंडर किया है. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने नक्सल संगठन से जुड़े ग्राम स्तर/पंचायत स्तर/एरिया स्तर के लोकल कैडर्स से भयमुक्त होकर आत्मसमर्पण करने और शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है.

कोंडागांव में नक्सलियों की थी बड़ी प्लानिंग, पुलिस और BDS ने 6 प्रेशर कुकर बम किए डिफ्यूज, हुआ बड़ा धमाका - Kondagaon IED Recovered
जशपुर में भीषण सड़क हादसा, मिर्च लोड पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत - Road Accident in Jashpur
सरगुजा में आफत की बारिश, बिजली तार की चपेट में आईं गाय, बड़ा हादसा टला - Disaster rain
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.