संतकबीरनगर : सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. नंदनी राजभर की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके प्रेमी ने की थी. पूछताछ में आरोपी साहुल राजभर ने बेवफाई के शक में नंदनी राजभर की हथौड़े से प्रहार करके हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले राहुल को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है.
बता दें कि सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की 10 मार्च को हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले में पुलिस ने तत्काल चार आरोपियों को नामजद करते हुए जेल भेज कार्रवाई में जुटी थी. पुलिस की टीमों को घटनास्थल से कुछ अलग ही सुराग मिले थे. इसके बाद पूरी टीम कार्रवाई में लगी हुई थी. नंदनी राजभर के कॉल डिटेल से पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. मामले में बेलहर थाना क्षेत्र के बनौली गांव का रहने वाला साहुल राजभर ही नंदनी राजभर का हत्यारा निकला.
पुलिस पूछताछ में आरोपी साहुल राजभर ने बताया कि कुछ महीने पूर्व उसका प्रेम प्रसंग नंदनी राजभर से चल रहा था. बाद में नंदनी राजभर किसी और से प्यार करने लगी थी. जिसकी भनक उसे लग गई थी और उसने नंदनी राजभर को मौत के घाट उतारने की ठान ली. 10 मार्च को वह नंदनी के घर जाकर हथौड़ा से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि हाई प्रोफाइल हत्याकांड नंदनी राजभर के हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी राहुल राजभर को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-नंदनी राजभर के चचेरे ससुर की रेलवे ट्रैक पर मिली थी लाश, कहीं हत्या की वजह यह तो नहीं?
यह भी पढ़ें : संतकबीर नगर में नशेड़ी पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों की ली जान
यह भी पढ़ें : बहू से नाजायज संबंध के शक में ससुर ने काटा पड़ोसी का गला