गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में आयोजित आईपीएल की तर्ज पर चलने वाले जीपीएल सीजन 11 का फाइनल मैच नंदन वारियर्स और गोड्डा टाइगर के बीच खेला गया, जिसमें नंदन वारियर्स चैंपियन बना, जबकि गोड्डा टाइगर उपविजेता बना. विजेता टीम नंदन वारियर्स को एक लाख एक हजार रुपये का चेक दिया गया. वहीं, उपविजेता टीम गोड्डा टाइगर को 65000 का चेक मिला. गोड्डा टाइगर्स के कप्तान सिद्धार्थ को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया, जबकि वैभव यादव मैन ऑफ द मैच बने.
नंदन वारियर्स की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट पर 177 रन बनाए. वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए शुरुआती संघर्ष के बाद गोड्डा टाइगर्स के एक के बाद एक विकेट गिरते रहे जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा. इस तरह पहली बार मैच में भाग लेने वाली नंदन वारियर्स सीजन 11 जीपीएल की विजेता बन गई. विजेता टीम की ओर से आयुष कुमार ने 75 रन बनाए.
इधर, इस मौके पर गोड्डा के प्रसिद्ध चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव के एन सिंह ने गोड्डा क्रिकेट संघ सचिव की बेहतरीन आयोजन के लिए सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर आगे भी खेल में अच्छा करना है तो ईमानदारी रखिए और असली उम्र दर्शाएं. गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि खेल में अभी व्यापक संभावना है. अगर आप लगन से खेलें तो बहुत आगे जाएंगे. इस दौरान पहली बार खेल रही जिला स्तरीय महिला टीम को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: जीपीएल सीजन 10 की विजेता बनी गोड्डा मेगा ब्लास्टर टीम, 9 विकेट से गोड्डा रॉयल टीम को हराया