नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की पहली रैपिड रेल का संचालन एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) द्वारा किया जा रहा है. इसके तहत नमो भारत रैपिड रेल में अब तक करीब 20 लाख लोग सफर कर चुके हैं. अब एनसीआरटीसी नमो भारत के यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर 26 जुलाई, 2024 से हर शुक्रवार "नमो भारत अनप्लग्ड: लाइव म्यूजिकल फ्राइडेज" नामक साप्ताहिक इवेंट आयोजित करने जा रहा है. इसके तहत हर शुक्रवार शाम छह से सात बजे तक विभिन्न म्यूजिकल श्रेणी के स्थानीय आर्टिस्ट और म्यूजिकल बैंड्स, अपनी लाइव प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे.
Pump up your Fridays with #NamoBharatUnplugged: #LiveMusicalFriday!
— Namo Bharat Delhi Meerut (@NamoBharatDelMT) July 24, 2024
Calling all music buffs to light up #GhaziabadRRTSstation every Friday, 6-7 PM.
If you want to perform, you could DM us or call/email: 08069651515, customercare@rrts.co.in.#NamoBharat #NCRTC #DBRRTS #RRTS pic.twitter.com/sHJmidC7bL
इस इवेंट का आयोजन गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार नंबर 4 के कॉनकोर्स लेवल पर अनपेड एरिया में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में म्यूजिक आर्टिस्ट्स, बैंड्स आदि को अपना टेलेंट दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है. गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर म्यूजिक की बानगी का यह सिलसिला, हर शुक्रवार की शाम संगीत के दीवानों और संगीत के हुनरमनदों के नाम रहेगा.
इस कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली कलाकार और म्यूजिक बैंड अपने संगीत के हुनर से यात्रियों का मनोरंजन करेंगे. एनसीआरटीसी की इस पहल का उद्देश्य, उभरते हुए बैंड और कलाकारों को संगीत कौशल को प्रस्तुत करने का मौका देने के साथ, नमो भारत के यात्रियों के लिए आकर्षक और मनोरंजक माहौल पैदा करना है, ताकि नमो भारत के यात्री यहां पेश की जाने वाली रंगारंग संगीतमय प्रस्तुतियों का आनंद लें और अपनी यात्रा को यादगार बना सकें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन के सभी स्टेशनों से चलेंगी फीडर बसें
इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टेशन परिसर में एक खास संगीतमय वातावरण तैयार होगा, जिससे स्टेशन में आने-जाने वाले सभी यात्रियों को इस मौके का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा. यात्रियों के मनोरंजन के लिए संगीत की दुनिया के उभरते सितारे रॉक, पॉप और फ्यूजन म्यूजिक जैसी विविध शैलियों की प्रस्तुतियों की पेशकश से दर्शकों का दिल लुभाएँगे. इस इवेंट में भाग लेने के लिए इच्छुक संगीत के हुनरमंद सोलो आर्टिस्ट, स्कूलों और कॉलेजों के म्यूजिक बैंड और म्यूजिक समूह, एनसीआरटीसी के ईमेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नमो भारत कॉरिडोर: स्टेबलिंग यार्ड के साथ बनाया जाएगा 'मोदीपुरम डिपो' मेट्रो स्टेशन