नई दिल्ली/गाजियाबाद: देश की पहली रैपिड रेल का संचालन साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक हो रहा है. 34 किलोमीटर के इस सेक्शन पर नमो भारत फर्राटा भर रही है. नमो भारत का सफर गर्मी के मौसम में न सिर्फ राहत भरा बल्कि समय भी बचाने वाला है. पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच नमो भारत का अक्टूबर 2023 में संचालन शुरू हुआ था. मार्च 2024 में दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ के बीच दूसरे फेज का संचालन शुरू हुआ. अब जल्द मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत का संचालन शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें: अब रात 10 बजे तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ाया गया समय
29 दिसंबर 2023 को दुहाई डिपो से मेरठ साउथ के बीच ट्रायल रन की शुरुआत की गई थी. शुरुआत में इस रूट पर नमो भारत को कम स्पीड पर दौड़ाया गया. धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाई गई फिलहाल इस रूट पर नमो भारत का ट्रायल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर किया गया. एनसीआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) का अंतिम सर्वे पूरा हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 20 मानकों पर परीक्षण किया
जाता है.
सीएमआरएस से क्लीयरेंस मिलने के बाद नमो भारत का मेरठ साउथ तक संचालन शुरू होने की उम्मीद है. एनसीआरटीसी के मुताबिक क्लीयरेंस मिलने के बाद संचालन की तिथियों की घोषणा की जाएगी. हालांकि अनुमान जताया जा रहा है कि जुलाई के पहले हफ्ते में नमो भारत का संचालन मेरठ साउथ तक हो सकता है. मेरठ साउथ तक संचालन शुरू होने के बाद नमो भारत में साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन से मेरठ तक का सफर तय किया जा सकेगा.
दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल (नमो भारत) कॉरिडोर 82 किलोमीटर का है. 17 किलोमीटर के प्रायोरिटी सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच संचालन अक्टूबर 2023 में शुरू हो चुका है. 17 किलोमीटर के दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ के सेक्शन पर मार्च 2024 में संचालन शुरू हुआ था. साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन की दूरी 42 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें: रैपिड रेल कॉरिडोर का सबसे व्यस्त स्टेशन है गाजियाबाद, कोचिंग सेंटरों और शैक्षणिक संस्थानों के चलते छात्रों की पसंद