संभल: कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार के आदेश को पलट दिया हो, लेकिन फिर भी कुछ लोग योगी सरकार के आदेश को सही बता रहे हैं. संभल जिले में गंगातट राजघाट के महंत बाबा श्याम गिरि ने कहा है कि कावड़ मार्ग पर मुस्लिम लोग हिंदुओं के नाम से होटल चलाते हैं. इसलिए सरकार का नेम प्लेट का आदेश सही था. उन्होंने योगी सरकार के आदेश को सही ठहराया है.
अंतरराष्ट्रीय अष्ट कौशल महंत बाबा श्याम गिरि ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कांवड़ मार्ग पर नेम प्लेट का जो आदेश था वह बिल्कुल सही था. कावड़ यात्रा के समय मुसलमान कांवड़ मार्ग पर हिंदुओं के नाम से होटल चलाते हैं. ऐसे में कांवड़िए भ्रमित हो जाते थे. कांवड़िए होटलों पर चाय भी पीयेंगे और विश्राम भी करेंगे. इससे उनका धर्म विचलित होता था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सवाल खड़ा कर दिया है. महंत बाबा श्याम गिरि ने योगी सरकार के आदेश को ही सही करार दिया.
आपको बता दें कि बाबा श्यामगिरि वर्तमान समय में राजघाट गंगा तट के अंतर्राष्ट्रीय अष्टकौशल महंत हैं. वे जूना अखाड़ा से हैं. वहीं वे गौरक्षा विहिप एवं रामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं. वह अपने बेबाक विचारों के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें कि नेम प्लेट विवाद पर समूचा विपक्ष एकजुट हो गया था. जबकि सत्ताधारी दल भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेता भी योगी सरकार के फैसले से पूरी तरह से नाखुश थे. लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है.