ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में लोन दिलाने के नाम धान किसान से लाखों रुपए की ठगी, तीन ठग गिरफ्तार - लिटिल फाइनेंस बैंक

Fraud In Janjgir Champa:जांजगीर चांपा में लोन दिलाने के नाम पर धान किसान से ठगों ने एक लाख 80 हजार रुपये की ठगी की है. पुलिस ने मामले में तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Fraud In Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में लोन दिलाने के नाम पर ठगी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2024, 7:59 PM IST

जांजगीर चांपा में धान किसानों से ठगी

जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा में धान किसानों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ठगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दरअसल, इन दिनों धान किसानों के खाते में पैसे आए हैं. यही कारण है कि ठग भी किसानों से लोक-लुभावन वादे करके उनके साथ ठगी कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला, जांजगीर चांपा के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. यहां के पिपर सत्ती गांव के शांति लाल सोनवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार 24 जनवरी को लिटिल फाइनेंस बैंक के नाम पर दो लोग उनके घर पहुंचे. दोनों ने 8 फीसदी ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा दिया. किसान से जमीन के कागजात लेकर ब्लैंक चेक लिया और जल्द ही प्रोसेस कर लोन दिलाने का झांसा दिया. किसान दोनों के झांसे में आ गया. किसान ने अपना धान समर्थन मूल्य पर बेचा था. उसके खाते में 1 लाख 94 हजार रुपए जमा हुए थे. लेकिन किसान के पास 1 लाख 80 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया.

किसान ने दर्ज कराई शिकायत: इसके बाद किसान इतनी बड़ी रकम निकाले जाने से परेशान हो गया. उसने बैंक जाकर पता लगाया. तब बैंक की ओर से उसे जानकारी मिली कि कोरबा के जितेन्द्र प्रताप बघेल के खाते में राशि ट्रांसफर हुआ है. इसके बाद किसान ने थाने शिकायत दर्ज कराया.

किसानों को लिटिल फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का अकलतरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपये नगद और 13 ब्लेंक चेक, एक मोबाइल जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अकलतरा क्षेत्र के कई किसानों को ठगी का शिकार बनाया है.-अनिल सोनी, एएसपी

तीनों आरोपी गिरफ्तार: इधर किसान की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया. तकनीकी जानकारी लेकर अकलतरा पुलिस ने कोरबा में जितेन्द्र प्रताप बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अन्य दो साथियो के बारे में भी बताया. इसके बाद पुलिस ने बिलासपुर से हेमंत कुमार और दीपक टंडन को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपये और अलग-अलग 13 किसानों के चेक के साथ फोन जब्त कर लिया. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ठगी के लिए मुस्लिम से बन गया हिंदू!, झारखंड के ठग की कारस्तानी
बिलासपुर में बर्खास्त कॉन्सटेबल ने पुलिस में नौकरी दिलाने करोड़ों की ठगी की, अब हुआ ये हाल
राजनांदगांव पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा में धान किसानों से ठगी

जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा में धान किसानों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ठगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दरअसल, इन दिनों धान किसानों के खाते में पैसे आए हैं. यही कारण है कि ठग भी किसानों से लोक-लुभावन वादे करके उनके साथ ठगी कर रहे हैं.

ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला, जांजगीर चांपा के अकलतरा थाना क्षेत्र का है. यहां के पिपर सत्ती गांव के शांति लाल सोनवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार 24 जनवरी को लिटिल फाइनेंस बैंक के नाम पर दो लोग उनके घर पहुंचे. दोनों ने 8 फीसदी ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा दिया. किसान से जमीन के कागजात लेकर ब्लैंक चेक लिया और जल्द ही प्रोसेस कर लोन दिलाने का झांसा दिया. किसान दोनों के झांसे में आ गया. किसान ने अपना धान समर्थन मूल्य पर बेचा था. उसके खाते में 1 लाख 94 हजार रुपए जमा हुए थे. लेकिन किसान के पास 1 लाख 80 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया.

किसान ने दर्ज कराई शिकायत: इसके बाद किसान इतनी बड़ी रकम निकाले जाने से परेशान हो गया. उसने बैंक जाकर पता लगाया. तब बैंक की ओर से उसे जानकारी मिली कि कोरबा के जितेन्द्र प्रताप बघेल के खाते में राशि ट्रांसफर हुआ है. इसके बाद किसान ने थाने शिकायत दर्ज कराया.

किसानों को लिटिल फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का अकलतरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 20 हजार रुपये नगद और 13 ब्लेंक चेक, एक मोबाइल जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अकलतरा क्षेत्र के कई किसानों को ठगी का शिकार बनाया है.-अनिल सोनी, एएसपी

तीनों आरोपी गिरफ्तार: इधर किसान की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया. तकनीकी जानकारी लेकर अकलतरा पुलिस ने कोरबा में जितेन्द्र प्रताप बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अन्य दो साथियो के बारे में भी बताया. इसके बाद पुलिस ने बिलासपुर से हेमंत कुमार और दीपक टंडन को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रुपये और अलग-अलग 13 किसानों के चेक के साथ फोन जब्त कर लिया. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ठगी के लिए मुस्लिम से बन गया हिंदू!, झारखंड के ठग की कारस्तानी
बिलासपुर में बर्खास्त कॉन्सटेबल ने पुलिस में नौकरी दिलाने करोड़ों की ठगी की, अब हुआ ये हाल
राजनांदगांव पुलिस ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.