नालंदाः बिजली की चपेट में आने से नालंदा जिले में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों लोगों की मौत अलग-अलग थाना इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक करंट की चपेट में आने से कोलकाता के रहने वाले माधव कुमार दास की मौत हो गयी तो करंट एक महिला रूबी देवी के लिए भी काल बन गया.
'बिस्किट फैक्टरी के मजदूर की मौत': पहला मामला सरमेरा थाना क्षेत्र स्थित बिस्किट फैक्टरी की है, जहां फैक्टरी में काम करेनवाले एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान माधव कुमार दास के रूप में हुई, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूतिवन थाना इलाके के गांगिन का रहनेवाला था.
एक सप्ताह पहले ही आया था माधवः बिस्किट फैक्टरी के संचालक ने बताया कि " माधव दास एक सप्ताह पहले ही यहां मजदूरी करने आया था. मंगलवार की दोपहर अचानक आई वर्षा के बीच वो फैक्टरी के बाहर गली में सूख रहे कपड़ा लाने गया था. जहां बिजली प्रवाहित पोल भी था. जो बारिश में पूरी तरह भीग गया था. इस क्रम में बिजली पोल के स्पर्श में आने के कारण माधव करेंट की चपेट में आ गया."
करंट की चपेट में आई महिलाः. वहीं, दूसरी घटना नूरसराय थाना इलाके के जोल्हापुरा गांव स्थित डाक बाबा मंदिर के पास हुई. बताया जाता है कि संजय रविदास की पत्नी रूबी देवी खेत में घास काटने गयी थी. खेत में ही 440 वोल्ट का तार टूटकर गिरा हुआ था. घास काटने के दौरान महिला का पैर तार पर पड़ा और वो उसकी चपेट में आ गयी. जब महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो घर के लोग उसकी तलाश करने निकले तो पूरी घटना का पता चला. जिसके बाद महिला को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.