नालंदा: नालंदा पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन लिया है. नालंदा पुलिस की छवि को धूमिल करने के मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने कार्रवाई चंडी थाना के चार पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. इनमें पीएसआई अजीत कुमार गुप्ता, अमित कुमार, हवलदार शशिकांत सिंह व पुलिस जवान सोनू कुमार शामिल हैं. यह बर्खास्तगी पैसे की लेनदेन के मामले में किया गया है. हालांकि एसपी ने कहा कि विभागीय गलती हुई है, इस वजह से बर्खास्त किया हूं.
नालंदा में 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त: एसपी अशोक मिश्रा द्वारा इस कड़ी कार्रवाई के बाद सभी पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी इमानदारी से ड्यूटी करे वरना कानून सभी के लिए बराबर है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही व ड्यूटी में कोताही बरतने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस की छवि को धूमिल करने का आरोप: बताया जाता है कि 15 फरवरी की देर शाम परवलपुर थाना के शंकर डीह निवासी अमित कुमार व अनीश कुमार हरनौत की ओर से आ रहा था. तभी नरसंडा के पास खड़ी गश्ती वाहन में मौजूद पुलिस पदाधिकारी, पीएसआई अजीत कुमार गुप्ता, अमित कुमार, हवलदार शशिकांत सिंह व पुलिस जवान सोनू कुमार ने उक्त बाइक को रोकवना चाहा, लेकिन बाइक पुलिस को देख बाइक को स्पीड कर भागने लगे पुलिस खदेड़कर जैतीपुर फोरलेन के पास बाइक को पकड़ लिया.
पैसे के लेनदेन का मामला: बताया जाता है कि बाइक पर बैठे दोनों युवक को पहले पुलिसवालों ने पिटाई की. उसके दोनों को मेडिकल जांच कराने के लिए रेफरल अस्पताल ले गया. मेडिकल जांच के बाद दोनों को गश्ती वाहन पर घुमाने के बाद छोड़ दिया. चर्चा यह भी है कि दोनों शख्स से 95 हजार रुपया किसी के खाते में ट्रांसफर कराने के बाद बिना थाने लाए ही छोड़ दिया. हालांकि इस संबंध में एसपी कुछ भी बताने से परहेज किया और कहा कि इंटर्नल कुछ विभागीय गलती हुई थी इस वजह से बर्खास्त किया हूं.
ये भी पढ़ें
Nalanda Crime News: पुलिस वैन से नाला में कूदकर भागने लगा हत्यारोपी, एसआई ने खदेड़कर पकड़ा
Nalanda Crime News: गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन चेकिंग देख ई रिक्शा से उतरकर लगा था भागने