नालंदा: बिहार के नालंदा में कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पत्नी-बेटी और चालक की हालत चिंताजनक है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी ओडिशा से पूजा करने बिहार आये थे.
नालंदा में खड़ी ट्रक से टकराई कार: घटना सोहसराय थाना क्षेत्र NH-20 बायपास पर स्थित श्री राम पेट्रोल पंप के समीप का है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. जहां डॉक्टर ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल पत्नी-बेटी और गाड़ी चालक घायल है. जिसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में पटना भेज दिया गया है.
चालक को आ गई थी नींद: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो चालक को नींद आ गई थी. इसी कारण उसने सड़क किनारे खड़ी ट्रक को असंतुलित होकर पीछे से टक्कर मार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंच कर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है. परिवार वालों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी.
ओडिशा बार एसोसिएशन अध्यक्ष व बेटे की मौत: मृतकों की पहचान ओडिशा के पूरी जिला निवासी बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता 45 वर्षीय सत्य नारायण शत्पति और उनके 25 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश शत्पति की मौत हो चुकी है. वहीं, 38 वर्षीय पत्नी राज लक्ष्मी, 23 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी के साथ कार चालक नरेंद्र साहू बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं.
बिहार से पूजा कर जा रहे थे ओडिशा: घटना की सूचना मिलते ही यातायात और सोहसराय थाना की पुलिस बख्तियारपुर-रजौली मुख्य मार्ग पर पहुंच जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए गाड़ी को वहां से थाने लेकर चली आई है. जिसकी जांच की जा रही है. यातायात थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि कार में गंगा जल और प्रसाद व अन्य सामान मिले हैं. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि सभी लोग तीर्थ यात्रा कर वापस ओडिशा लौट रहे थे.
"कार में गंगा जल और प्रसाद व अन्य सामान मिले हैं. इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि सभी लोग तीर्थ यात्रा कर वापस ओडिशा लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. शव की पहचान कर परिजनों वालों को घटना की सूचना दे दी गई है."-सुशील कुमार राहुल, यातायात थानाध्यक्ष, नालंदा
ये भी पढ़ें
बीए की परीक्षा देकर भाई के साथ घर लौट रही थी दो बहनें, डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक बहन की मौत
नालंदा में कार ने बाइक में मारी ठोकर, भागने के क्रम में दूसरी बाइक से टकरायी, एक बाइक सवार की मौत
Nalanda Road Accident: नालंदा में स्कूली वैन-बाइक टक्कर में 15 बच्चे जख्मी, महिला की हालत नाजुक
Nawada Road Accident: नवादा में ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को हाइवा ने रौंदा, मौके पर ही हुई मौत