नालंदा: बिहार की नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल कुख्यात अपराधी राजू कुमार रंजन उर्फ भज्जू सहित 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस के चंगुल से छुड़ाने के लिए भज्जु के गुर्गों ने प्लानिंग की और 7-8 बाइक पर सवार 14-15 की संख्या में बदमाशों ने पुलिस वैन को चारों तरफ से घेर लिया. घटना मानपुर थाना क्षेत्र बैधनाथ पुल के पास की है.
नालंदा में अपराधियों के मंसूबों पर फिरा पानी: घटना के संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ज़िले के टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाकर उसके गतिविधियों का पीछाकर उसके गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राजू कुमार रंजन इसी इलाके में छुपा है.
"पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ज़िले के टॉप 10 कुख्यात अपराधी राजू कुमार रंजन उर्फ़ भज्जु को खदेड़ कर बैधनाथ पुल के पास से गिरफ़्तार कर लिया. जब पुलिस उसको थाने पकड़ कर ले जाने लगी तो भज्जु के गुर्गे के दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने पुलिस जीप को घेर लिया और सभी को छुड़ाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की चालाकी से कुख्यात भज्जु सहित उसके गुर्गे के दो अन्य साथी को गिरफ्तार कर 3 बाइक भी जब्त किया है."- नूरुल हक, सदर डीएसपी
अपराधी को छुड़ाने गए लेकिन भागना पड़ा: गिरफ्तार अपराधियों में अस्थावां थाना क्षेत्र के नॉवां गांव निवासी द्वारिका प्रसाद का पुत्र कुख्यात अपराधी राजू कुमार उर्फ़ भज्जु के अलावा रजनीश कुमार एवं अंजनी कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार भज्जु का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या जैसे कई संगीन मामलों में 2012 से फ़रार चल रहा था. विभिन्न थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अन्य फरार अभियुक्तों की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.