नालंदाः सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाने के साथ साथ लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ये लोग कुछ काम नहीं किया इसलिए हमें अलग होना पड़ा.
हिंदू- मुस्लिम का झगड़ा खत्म करायाः मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने मंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चुनाव बाद हमें सब जगह घुमाइएगा. जहां कहीं भी कमी होगी उसे पूरा करेंगे. सीएम ने कहा कि ये लोग(राजद) हिंदु- मुस्लिम का झगड़ा कराते थे. हमने सब जगह झगड़ा को खत्म करा दिया. तब हमारे साथ भाजपा ही थी.
"हम 1995 से भाजपा के साथ हैं. बीच में दो बार हम राजद को साथ गए थे. लेकिन गड़बड़ किया तो हटा दिया. अब हमने तय किया है कि अब बाएं-दाएं नहीं होने देंगे साथ रहेंगे. हमने सबके हित में काम किया है." -नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
8 लाख लोगों को नौकरी दीः सीएम ने कहा कि 2005 से लेकर 2020 तक हमने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी. 2020 के बाद चार लाख नौकरी हो गई है. अगले साल के चुनाव से पहले तक 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी. पूरे इलाके में हमने ही काम किया है. मुख्यमंत्री ने पूछा कि सड़कवा कब बना? यहीं के लोग काफी खुश हुए थे. रेलवे लाइन बनवाए थे.
कौशलेन्द्र कुमार को करें मतदानः सीएम ने कहा कि हमने सब जगह काम कराया इसलिए भूलियेगा मत. अगले साल विस चुनाव से पहले सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनवा देंगे. पहले वाला लोग कोई काम करता था क्या? मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आपलोग नालंदा से जेडीयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार को जिताइए. सभी लोगों से हाथ उठाकर वोट करने के लिए अपील की.
यह भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी की गोद में जाकर बैठ गए हैं नीतीश कुमार'- पटना में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे - Mallikarjun Kharge On NDA