ETV Bharat / state

लूट की योजना बनाते दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और चाकू बरामद - Criminal Arrested with Weapon - CRIMINAL ARRESTED WITH WEAPON

Criminal Arrested with Weapon नैनीताल की लालकुआं पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

photo -etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 27, 2024, 5:34 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक नैनीताल जिले के ही रहने वाले हैं.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत देर रात चेकिंग अभियान के दौरान सिंघल फॉर्म के पास पुलिस ने दो युवकों को रोककर तलाशी ली. तलाशी में उनके पास से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है.

पूछताछ में आरोपियों की पहचान विवेक वर्मा निवासी दुर्गा पालपुर मोती नगर, हल्द्वानी और नवल फुलारा निवासी जग्गीबांगर थाना लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि तमंचा और चाकू कहां से खरीद कर लाए. साथ ही आरोपियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है. आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रही है. बुधवार को कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही आम जनमानस को आगामी लोकसभा निर्वाचन में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड एसटीएफ ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया अरेस्ट, यूपी और उत्तराखंड में 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे है दर्ज

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया है. पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक नैनीताल जिले के ही रहने वाले हैं.

लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र फर्त्याल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत देर रात चेकिंग अभियान के दौरान सिंघल फॉर्म के पास पुलिस ने दो युवकों को रोककर तलाशी ली. तलाशी में उनके पास से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है.

पूछताछ में आरोपियों की पहचान विवेक वर्मा निवासी दुर्गा पालपुर मोती नगर, हल्द्वानी और नवल फुलारा निवासी जग्गीबांगर थाना लालकुआं क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि तमंचा और चाकू कहां से खरीद कर लाए. साथ ही आरोपियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाली जा रही है. आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स जगह-जगह फ्लैग मार्च निकाल रही है. बुधवार को कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही आम जनमानस को आगामी लोकसभा निर्वाचन में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया. पुलिस ने अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड एसटीएफ ने इनामी हिस्ट्रीशीटर को किया अरेस्ट, यूपी और उत्तराखंड में 18 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे है दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.