नैनीताल: : उत्तराखंड पीसीएस (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) परीक्षा के परिणाण जारी हो चुके हैं. जिसमें कई युवाओं ने सफलता हासिल की है. नैनीताल के रहने वाले अभिजीत सिंह ने भी पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा पास की है. अभिजीत सिंह के पिता पेशे से ड्राइवर हैं. बेटे की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.
अभिजीत सिंह का चयन समाज कल्याण सुपरिटेंडेंट के पद पर हुआ है. अभिजीत की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. उनके पिता बलदेव सिंह पेशे से ड्राइवर हैं. उनकी माता नीरज सिंह गृहिणी हैं. माता-पिता की बरसों की मेहनत रंग लाई है. बलदेव सिंह के तीन बेटे हैं. दोनों बेटे निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं.
बलदेव सिंह ने बताया वो अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा बच्चों की शिक्षा पर ही खर्च करते हैं. उसी का नतीजा है कि आज उनका सबसे छोटा बेटा पीसीएस अफसर बना है.
अभिजीत ने बातचीत में कहा वो नैनीताल के डीएसबी कैंपस से प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव के निर्देशन में समाजशास्त्र विषय से पीएचडी कर रहे हैं. उन्होंने साल 2021 में नेट-जेआरएफ क्वालिफाई किया. पीसीएस की परीक्षा की तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा पीएचडी के साथ-साथ वह इस परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी करते हैं. वह हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते हैं. उन्होंने पहले प्रयास में उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पास की है.
अभिजीत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी के न्यू मॉडर्न स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल से की. शहर के ही एमबीपीजी कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया. जिसके बाद वर्तमान में वह नैनीताल से पीएचडी कर रहे हैं.
पढे़ं- PCS परीक्षा में केदारघाटी के इन युवाओं को मिली सफलता, अंकित SDM और पवन का BDO पद पर चयन