ETV Bharat / state

"बीरेंद्र सिंह ने महिलाओं को बांझ कहकर मां की कोख का अपमान किया" - Naina Chautala in Uchana

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री नैना सिंह चौटाला ने जींद के उचाना के गांव अलेवा में जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं के हित की गारंटियों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह ने महिलाओं को बांझ कहकर मां की कोख का अपमान किया है.

NAINA CHAUTALA IN UCHANA
उचाना में नैना चौटाला की रैली (Etv Bharat)

जींद: जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए 'लाडली बेबी योजना' लागू की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की देखभाल और खान-पान के लिए पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. साथ ही आंगनबाड़ी और आशा वर्करों का मानदेय भी बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा. यह घोषणा जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक नैना सिंह चौटाला ने की. वे शनिवार को उचाना के गांव अलेवा में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं को संबोधित कर रही थीं. नैना चौटाला ने यह भी कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जेजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था और अब इसी तरह हमारी सरकार बनने पर शिक्षकों की भर्ती में भी महिलाओं को 50 आरक्षण दिया जाएगा.

नैना चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं के मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं रहने दी थी. उन्होंने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर दुष्यंत चौटाला को उचाना से जीताएं और मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रदेशभर में चाबी को घर-घर तक पहुंचाएं. नैना ने कहा कि एक तरफ जहां जेजेपी महिलाओं को साथ लेकर आगे बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने महिलाओं को बांझ कहकर एक मां की कोख का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि बांझ का दर्जा देने वाले कांग्रेसी कभी महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकती, इसलिए महिलाएं वोट की चोट से ही अपने अपमान का बदला लें.

उचाना में नैना चौटाला की रैली (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :अनिरुद्ध चौधरी का चुनावी वादा, बोले-'दीपेंद्र हुड्डा के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास', इशारों-इशारों में किरण चौधरी पर साधा निशाना - Congress election rally in Tosham

नैना चौटाला ने ये भी कहा कि दुष्यंत ने युवाओं के हित में 75 प्रतिशत रोजगार का कानून बनाया था, लेकिन भाजपा ने इसमें बार-बार रोड़ा अटकाया. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की ओर से 100 रुपए से शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन को आज दुष्यंत ने तीन हजार रुपए प्रतिमाह तक पहुंचाया है.

नैना चौटाला ने कहा कि उचाना की जनता ने सदा दुष्यंत को अपना लाडला मानकर आगे बढ़ाने का काम किया है और दुष्यंत ने भी हरियाणा और उचाना के विकास की ही सदा सोच रखी है. उन्होंने कहा कि उचाना से बीरेंद्र सिंह परिवार केवल पार्टियां बदलकर मौकापरस्ती की राजनीति करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है, ऐसे नेताओं का उचाना के हित से कोई सरोकार नहीं रहा है. इस अवसर पर जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने भी महिलाओं से जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए वोट की अपील की और कहा कि दुष्यंत चौटाला सदा जनता के बीच में रहने वाले नेता हैं और दुष्यंत ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है.

जींद: जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं के लिए 'लाडली बेबी योजना' लागू की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की देखभाल और खान-पान के लिए पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. साथ ही आंगनबाड़ी और आशा वर्करों का मानदेय भी बढ़ाकर 21 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा. यह घोषणा जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री और विधायक नैना सिंह चौटाला ने की. वे शनिवार को उचाना के गांव अलेवा में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं को संबोधित कर रही थीं. नैना चौटाला ने यह भी कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए जेजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण लागू किया था और अब इसी तरह हमारी सरकार बनने पर शिक्षकों की भर्ती में भी महिलाओं को 50 आरक्षण दिया जाएगा.

नैना चौटाला ने कहा कि डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं के मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं रहने दी थी. उन्होंने कहा कि महिलाएं एकजुट होकर दुष्यंत चौटाला को उचाना से जीताएं और मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रदेशभर में चाबी को घर-घर तक पहुंचाएं. नैना ने कहा कि एक तरफ जहां जेजेपी महिलाओं को साथ लेकर आगे बढ़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने महिलाओं को बांझ कहकर एक मां की कोख का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि बांझ का दर्जा देने वाले कांग्रेसी कभी महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकती, इसलिए महिलाएं वोट की चोट से ही अपने अपमान का बदला लें.

उचाना में नैना चौटाला की रैली (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :अनिरुद्ध चौधरी का चुनावी वादा, बोले-'दीपेंद्र हुड्डा के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास', इशारों-इशारों में किरण चौधरी पर साधा निशाना - Congress election rally in Tosham

नैना चौटाला ने ये भी कहा कि दुष्यंत ने युवाओं के हित में 75 प्रतिशत रोजगार का कानून बनाया था, लेकिन भाजपा ने इसमें बार-बार रोड़ा अटकाया. उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की ओर से 100 रुपए से शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन को आज दुष्यंत ने तीन हजार रुपए प्रतिमाह तक पहुंचाया है.

नैना चौटाला ने कहा कि उचाना की जनता ने सदा दुष्यंत को अपना लाडला मानकर आगे बढ़ाने का काम किया है और दुष्यंत ने भी हरियाणा और उचाना के विकास की ही सदा सोच रखी है. उन्होंने कहा कि उचाना से बीरेंद्र सिंह परिवार केवल पार्टियां बदलकर मौकापरस्ती की राजनीति करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है, ऐसे नेताओं का उचाना के हित से कोई सरोकार नहीं रहा है. इस अवसर पर जेजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण ने भी महिलाओं से जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के लिए वोट की अपील की और कहा कि दुष्यंत चौटाला सदा जनता के बीच में रहने वाले नेता हैं और दुष्यंत ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.