सिरमौर: कथित पशु कुर्बानी की फोटो अपलोड करने के मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. नाहन सदर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत केस दर्ज किया गया है.
मामला संज्ञान में आने के बाद से ही हिंदू संगठनों में काफी रोष है. पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है. दरअसल विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाला आरोपी युवक नाहन के छोटा चौक बाजार में पिछले काफी समय से कपड़े की दुकान कर रहा था.
आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. बीते मंगलवार को युवक द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस पर कथित पशु कुर्बानी की फोटो अपलोड करने के बाद मामला भड़का था. लिहाजा पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की धारा 295-ए के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.
आरोपी युवक के खिलाफ इस संदर्भ में पुलिस थाना सदर नाहन में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है. बता दें कि युवक द्वारा फोटो अपलोड किए जाने के बाद गत मंगलवार शाम से ही हिंदू संगठनों व स्थानीय व्यापारियो में रोष शुरू हो गया था.
इस मामले में एसपी को लिखित शिकायत भी सौंपी गई. शाम को हिंदू संगठनों ने बाजार बंद व प्रदर्शन का आह्वान किया. इस पर पुलिस ने तर्क दिया कि संबंधित तस्वीरों को युवक ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अपलोड किया था. लिहाजा वहीं पर मामला दर्ज होगा.
मामले की संवेदनशीलता और लोगों की भावनाओं को देखते हुए एसपी ने इस मामले में नाहन के एसएचओ को भी जांच के आदेश जारी किए, इसके बाद गत दिवस बुधवार को हिंदू संगठनों, व्यापारियों सहित काफी संख्या में लोगों ने इस मामले को लेकर नाहन में जमकर प्रदर्शन किया.
डीसी व एसपी सिरमौर से युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. इससे पूर्व गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक की दुकान का ताला तोड़ कपड़े भी बाहर फैंक दिए थे.
प्रदर्शनकारियों को एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया और कहा वह खुद उत्तर प्रदेश के संबंधित जिला के एसपी के संपर्क में हैं जहां का आरोपी रहने वाला है. इसी बीच अब स्थानीय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से जांच कर रही है.
वहीं, इस मुद्दे पर जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को डीसी सुमित खिमटा और एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति (पीस कमेटी) की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में शहर के सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यह बैठक शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और यहां के लोगों में आपसी भाईचारे का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई. बैठक में शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया गया.
बैठक में डीसी सुमित खिमटा ने कहा कि नाहन एक ऐतिहासिक शहर है, जो सभी समुदायों में आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने बैठक के माध्यम से नाहन के लोगों से आपसी भाईचारे और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. बैठक में एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा, एसडीएम नाहन सलीम आजम, डीएसपी हेडक्वार्टर रमा कांत ठाकुर, व्यापार मंडल व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: चौपाल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल