नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के विकासखंड नाहन के अंतर्गत विक्रमबाग पंचायत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर शायह आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक व्यक्ति उफनती मारकंडा नदी के ऊपर निर्माणाधीन फुटब्रिज के लोहे के एंगलों को पकड़कर नदी को पार करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्माणाधीन ब्रिज के ऊपर चढ़कर यह व्यक्ति अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल उफनती मारकंडा नदी को पार कर रहा है. अब इसे मजबूरी कहे या फिर कुछ और, लेकिन इस तरह से व्यक्ति द्वारा फुटब्रिज को पार करना खतरे से खाली नहीं है.
यह वीडियो पंचायत के मंडरेवा गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार करीब 2 करोड़ रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां मारकंडा नदी पर फुटब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था, लेकिन आज तक इसका काम पूरा नहीं हुआ. संबंधित विभाग द्वारा सीमेंटेड पिल्लरों पर फुटब्रिज के स्ट्रक्चर को तो खड़ा कर दिया गया, लेकिन काम पूरा न होने के कारण मारकंडा को पार करने के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं. बता दें कि मंडरेवा गांव की करीब 250 की आबादी है. बरसात के मौसम में मारकंडा का जलस्तर बढ़ने के कारण यहां के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीण सोमनाथ, संदीप कुमार, राज कुमार आदि ने कहा, "बरसात में मारकंडा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. ऐसे में कई बार मारकंडा नदी को पार करना ग्रामीणों की मजबूरी बन जाती है. उन्होंने लोक निर्माण विभाग से जल्द से जल्द निर्माणाधीन ब्रिज का काम पूरा करने की मांग की. ताकि लोगों को आवाजाही में किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े".
वहीं, लोक निर्माण विभाग नाहन के अधिशाषी अभियंता आलोक जनुेजा ने कहा, "करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इस फुटब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही इसका कार्य पूरा किया जाएगा".
ये भी पढ़ें: शिमला में देखते ही देखते निर्माणधीन टनल गिरी, बाहर खड़े कर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान, देखें VIDEO