नागपुर/रायपुर/मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से लापता एक शख्स अपने परिवार से 20 साल बाद मिला. युवक का नाम जितेंद्र लच्छीराम ध्रुव है जो मुंगेली के करनकापा गांवन का रहने वाला है. परिवार वालों ने बताया कि यह शख्स 20 साल पहले घर छोड़कर चला गया था. परिवार के लोगों ने उनसे मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के समाज सेवा विभाग ने बिछड़े शख्स को परिवार से मिलाने का काम किया.
20 साल बाद लौटी खुशियां: परिवार वाले इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. करीब 20 साल बाद यह संभव हुआ. नागपुर मेडिकल कॉलेज के समाज विभाग के लोगों ने इसे संभव कर दिया. 9 जुलाई को जितेंद्र एक अज्ञात व्यक्ति के तौर पर इलाज के लिए नागपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुए. उसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समाज सेवा विभाग ने कोशिश की. इलाज शुरू होने के बाद, समाज सेवा विभाग के अधीक्षक विक्रम लांजेवार और उनके सहयोगियों ने मरीज को विश्वास में लिया और लगातार काउंसलिंग के साथ अज्ञात मरीज के परिवार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया. जिसके बाद उसके परिवार वालों के कॉन्टैक्ट कर उसे मिलाने का काम किया.
नागपुर के डॉक्टरों ने मुंगेली पुलिस की ली मदद: नागपुर मेडिकल कॉलेज के समाज विभाग के डॉक्टरों ने जितेंद्र के बताए पते के अनुसार मुंगेली पुलिस से संपर्क किया. उनसे बात कर जितेंद्र की पत्नी और उनके अन्य रिश्तेदारों को नागपुर बुलाया गया. इस तरह जितेंद्र को उसका परिवार मिल गया.जितेंद्र अपनी पत्नी को 20 साल बाद देख भावुक हो गया. परिवार ने नागपुर मेडिकल कॉलेज के समाज सेवा विभाग के लोगों का आभार जताया.