हजारीबागः जिला में सड़क दुर्घटना में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक जवान घायल हो गया है. नागालैंड आईआरबी हजारीबाग में चुनाव संपन्न करने के लिए पहुंचे हैं. सिंदूर स्थित एक बूथ में इन्हें तैनात किया गया था. इसी बीच अपने बूथ से वे कुछ समान लेने के लिए बाहर निकले. सड़क पार करने के दौरान एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल जवान को इलाज के लिए हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां प्रारंभिक इलाज करने के दौरान उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जवा को हेड इंजरी है. इसके अलावा उनके चेहरे पर भी गंभीर चोट है. उनका एक पैर भी टूट गया है, उनकी स्थिति बेहद नाजुक है. इसको देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उनको रांची रेफर कर दिया गया है. बता दें कि घायल जवान की पहचान नागालैंड आईआरबी के जवान सिटेलो रेगंना के रूप में हुई है.
इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कोर्रा पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी इकट्ठा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किस गाड़ी ने धक्का मारा है इसकी पहचान नहीं हो पाई है. सूचना मिलने के बाद नागालैंड आईआरबी के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं घायल जवान के साथ दो अन्य जवान भी उनके साथ रांची गए हैं.
बता दें कि हजारीबाग में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान संंपन्न कराए जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों की तैनाती की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पलामू में अनियंत्रित बाइक नहर पुल में गिरी, दो की मौत
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में टेलर और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, जिंदा जला एक चालक
इसे भी पढ़ें- दुमका में सड़क हादसाः माता-पिता की मौत, बेटी घायल