जैसलमेर: जिले के नाचना कस्बे के भारेवाला गांव में हजरत अली नाम के युवक की हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन मान गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजन मान गए हैं और शव लेने के लिए भी तैयार हो गए हैं. हम शव को परिजनों को सौपेंगे और टीम बनाकर मृतक की हत्या की जांच करेंगे.
जैसलमेर के पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर ने परिजनों व पुलिस से वार्ता कर मध्यस्थता करवाते हुए मामले को शांत करवाया. पुलिस की तरफ से एएसपी गोपालसिंह व डिप्टी सजीव कटेवा ने बात की. वार्ता में परिजनों ने युवक का वापस से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की. जिस पर सहमति बनने के बाद युवक के परिजन और पुलिस की टीम पोकरण के लिए रवाना हुई. अब मेडिकल टीम पुनः युवक का पोस्टमार्टम करेगी. वहीं पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. साथ ही आरोपियों से पूछताछ के बाद अब पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि जिले के नाचना थाना के भारेवाला गांव से करीब 6 दिन पूर्व गायब हुए एक युवक की बीती रात रेतीले टीलों में दफनाई हुई बॉडी को मिलने के बाद नाचना थाने के आगे जमकर प्रदर्शन हुआ. साथ ही टायर जलाकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगाए गए. इस दौरान नाचना कस्बा भी बंद रहा. जिसके बाद लम्बे समय तक पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने व 2 लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जल्द जांच का भरोसा दिलाने पर परिजन माने. एएसपी गोपालसिंह ने बताया कि हत्या का मामला शनिवार को ही दर्ज कर लिया गया था. वहीं इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने बताया कि परिजन मान गए हैं. हम शव को परिजनों को सौपेंगे और मृतक की हत्या की जांच करेंगे.
प्रेम प्रसंग का है मामला: वहीं जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक के लापता होने की शिकायत नाचना पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने हत्या की बात मानी और शव का पता बताया. साथ ही एसपी ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है. पुलिस की टीम अभी सबूत जुटाने में लगी हुई है. टीम जांच कर रही है कि इस हत्या में और कौन-कौन शामिल हैं.