ETV Bharat / state

'दुलार' का दम देखा, छह घंटे के भीतर कातिल को पहुंचा दिया भौंककर हवालात - DOG DULAR CAUGHT MURDERER

चिचोला थाना इलाके में हुई हत्या का राज पुलिस ने दुलार की मदद से चंद घंटों के भीतर सुलझा लिया.

Chichola police station
दंग रह गए पुलिस वाले (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 4:43 PM IST

राजनांदगांव: चिचोला थाना इलाके के अमलीडीह में 16 नवंबर के दिन एक लाश पुलिस को मिली. एडिशनल एसपी के निर्देश पर शव का पंचनामा कर जांच शुरु की गई. कातिल की धरपकड़ के लिए सायबर सेल की भी मदद ली गई. शातिर अपराधी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. पुलिस ने इसके बाद डॉग टीम के सदस्य 'दुलार' को काम पर लगाया. दुलार ने घटनास्थल को पहले सूंघा और फिर सीधा एक मकान में जा घुसा. मकान में दाखिल होते ही डॉग दुलार ने बिस्तर की चादर खीचनी शुरु कर दी.

डॉग दुलार ने पकड़वाया कातिल: पुलिस को शक हुआ और उसने मकान में रह रहे लोगों से पूछताछ शुरु की. पता चला की घर का एक शख्स मौके पर मौजूद नहीं है. पुलिस ने आरोपी सजवंत चंद्रवंशी के बारे में पूछताछ शुरु की. घर में मौजूद लोगों ने बताया कि वो खेत पर काम करने गया है. पुलिस ने तत्काल उसे जाकर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पकड़े गए आरोपी ने कत्ल की वारदात में अपना हाथ होना स्वीकार किया. पुलिस ने छह घंटे के भीतर कातिल को धरदबोचा.

दंग रह गए पुलिस वाले (ETV Bharat)

डॉग टीम के सदस्य दुलार ने कातिल को पकड़वाने में हमारी मदद की. वारदात वाली जगह से दुलार सीधे कातिल के घर पहुंच गया. :राहुल देव शर्मा, एसपी, राजनांदगांव

चोरी के चक्कर में हत्या कर बैठा: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो रात के अंधेरे में चोरी की नीयत से मृतक के घर घुसा था. आवाज होने पर मृतक रामकुमार साहू की नींद खुल गई. आरोपी को लगा कि मृतक उसे पकड़ लेगा और पुलिस उसे जेल में बंद कर देगी. खुद को बचाने के लिए आरोपी ने अपने पास में रखे बसूले और कुदाल से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में रामकुमार की हाथ और गले की नस कट गई. इसके बाद आरोपी ने रामकुमार साहू की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद वो मौके से फरार हो गया.

बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भाई के लव अफेयर के कारण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
'प्रियांशु और उसके दोस्त ने गाली दी तो गुस्से में...'MBA छात्र हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी का बड़ा खुलासा
पत्नी को दी बेरहम मौत, चरित्र शंका में पति बना कातिल
पति की हत्या करने वाली पत्नी अरेस्ट, चावल बेचने को लेकर था विवाद

राजनांदगांव: चिचोला थाना इलाके के अमलीडीह में 16 नवंबर के दिन एक लाश पुलिस को मिली. एडिशनल एसपी के निर्देश पर शव का पंचनामा कर जांच शुरु की गई. कातिल की धरपकड़ के लिए सायबर सेल की भी मदद ली गई. शातिर अपराधी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. पुलिस ने इसके बाद डॉग टीम के सदस्य 'दुलार' को काम पर लगाया. दुलार ने घटनास्थल को पहले सूंघा और फिर सीधा एक मकान में जा घुसा. मकान में दाखिल होते ही डॉग दुलार ने बिस्तर की चादर खीचनी शुरु कर दी.

डॉग दुलार ने पकड़वाया कातिल: पुलिस को शक हुआ और उसने मकान में रह रहे लोगों से पूछताछ शुरु की. पता चला की घर का एक शख्स मौके पर मौजूद नहीं है. पुलिस ने आरोपी सजवंत चंद्रवंशी के बारे में पूछताछ शुरु की. घर में मौजूद लोगों ने बताया कि वो खेत पर काम करने गया है. पुलिस ने तत्काल उसे जाकर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पकड़े गए आरोपी ने कत्ल की वारदात में अपना हाथ होना स्वीकार किया. पुलिस ने छह घंटे के भीतर कातिल को धरदबोचा.

दंग रह गए पुलिस वाले (ETV Bharat)

डॉग टीम के सदस्य दुलार ने कातिल को पकड़वाने में हमारी मदद की. वारदात वाली जगह से दुलार सीधे कातिल के घर पहुंच गया. :राहुल देव शर्मा, एसपी, राजनांदगांव

चोरी के चक्कर में हत्या कर बैठा: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो रात के अंधेरे में चोरी की नीयत से मृतक के घर घुसा था. आवाज होने पर मृतक रामकुमार साहू की नींद खुल गई. आरोपी को लगा कि मृतक उसे पकड़ लेगा और पुलिस उसे जेल में बंद कर देगी. खुद को बचाने के लिए आरोपी ने अपने पास में रखे बसूले और कुदाल से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में रामकुमार की हाथ और गले की नस कट गई. इसके बाद आरोपी ने रामकुमार साहू की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद वो मौके से फरार हो गया.

बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, भाई के लव अफेयर के कारण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
'प्रियांशु और उसके दोस्त ने गाली दी तो गुस्से में...'MBA छात्र हत्याकांड में आरोपी पुलिसकर्मी का बड़ा खुलासा
पत्नी को दी बेरहम मौत, चरित्र शंका में पति बना कातिल
पति की हत्या करने वाली पत्नी अरेस्ट, चावल बेचने को लेकर था विवाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.