राजनांदगांव: चिचोला थाना इलाके के अमलीडीह में 16 नवंबर के दिन एक लाश पुलिस को मिली. एडिशनल एसपी के निर्देश पर शव का पंचनामा कर जांच शुरु की गई. कातिल की धरपकड़ के लिए सायबर सेल की भी मदद ली गई. शातिर अपराधी का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. पुलिस ने इसके बाद डॉग टीम के सदस्य 'दुलार' को काम पर लगाया. दुलार ने घटनास्थल को पहले सूंघा और फिर सीधा एक मकान में जा घुसा. मकान में दाखिल होते ही डॉग दुलार ने बिस्तर की चादर खीचनी शुरु कर दी.
डॉग दुलार ने पकड़वाया कातिल: पुलिस को शक हुआ और उसने मकान में रह रहे लोगों से पूछताछ शुरु की. पता चला की घर का एक शख्स मौके पर मौजूद नहीं है. पुलिस ने आरोपी सजवंत चंद्रवंशी के बारे में पूछताछ शुरु की. घर में मौजूद लोगों ने बताया कि वो खेत पर काम करने गया है. पुलिस ने तत्काल उसे जाकर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पकड़े गए आरोपी ने कत्ल की वारदात में अपना हाथ होना स्वीकार किया. पुलिस ने छह घंटे के भीतर कातिल को धरदबोचा.
डॉग टीम के सदस्य दुलार ने कातिल को पकड़वाने में हमारी मदद की. वारदात वाली जगह से दुलार सीधे कातिल के घर पहुंच गया. :राहुल देव शर्मा, एसपी, राजनांदगांव
चोरी के चक्कर में हत्या कर बैठा: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो रात के अंधेरे में चोरी की नीयत से मृतक के घर घुसा था. आवाज होने पर मृतक रामकुमार साहू की नींद खुल गई. आरोपी को लगा कि मृतक उसे पकड़ लेगा और पुलिस उसे जेल में बंद कर देगी. खुद को बचाने के लिए आरोपी ने अपने पास में रखे बसूले और कुदाल से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में रामकुमार की हाथ और गले की नस कट गई. इसके बाद आरोपी ने रामकुमार साहू की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद वो मौके से फरार हो गया.