कानपुर: कानपुर की साढ़ थाना पुलिस ने किसान की मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लेने का दावा किया है. हत्या के आरोपी भाई बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है. 16 फरवरी की रात को गाजीपुर गांव में एक किसान की निर्मम हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी ने धमकी देते हुए कहा था, 'नहीं देखने दूंगा कल का सूरज': पुलिस के मुताबिक, 16 फरवरी की रात को हरिबहादुर सिंह की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था. आगले दिन ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गाजीपुर गांव में कुएं के पास खून के निशान है. जिसके बाद मौके पर साढ़ थाना पुलिस,फॉरेंसिंक टीम और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाला. मृतक के भतीजे के शिकायत पर गांव के ही अरुण कुमार उसकी बहन निधि और उसके रिश्तेदार शेषनारायण के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी भाई बहन: मामला दर्ज होते ही साढ़ थाना पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच मंगलवार कोपुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अरुण अपनी बहन निधि के साथ कहीं भागने की फिराक में है. तत्काल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुढ़नी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. दोनों को से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया.
आरोपी अरुण ने पुलिस को बताया कि तिलक समारोह में उसने नशे की हालत में महिलाओं से अभद्रता की थी. जिस पर हरिबहादुर ने उसे सब के सामने पीट दिया था. समाज में हुए अपमान का बदला लेने के लिए उसने कहा था कि वह उन्हें कल का सूरज नहीं देखने देगा. फिर वह गांव में एक मंदिर के पास धारदार हथियार से कई वार कर हरिबहादुर की निर्मम हत्या कर दी थी और उसके शव को कुएं में छुपा दिया था. बहन निधि ने भी इस काम में उसका साथ दिया था. हत्या के समय बहन भी मौके पर ही मौजूद थी.
अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस: इस पूरे मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर ली है. पुलिस की ओर से घटना में शामिल अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं मामले में पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा; गड्ढों के कारण ट्रक छोटे लोडर पर पलटा, तीन लोगों की मौत