संभल: यूपी के संभल जिले में एक शख्स ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. सुसाइड से पहले शख्स ने हाथ की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें लिखा कि '2 दिन से पत्नी ने रोटी नहीं दी वह मुझे मारना चाहती है'. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है. हैरानी की बात यह है कि, पुलिस पूरी मामले को 24 घंटे से अधिक समय तक छुपाए रखी. बुधवार को पुलिस ने मौत की पुष्टि की है.
पूरा मामला संभल जिले के धनारी थाना इलाके के बमनपुरी गांव का है. जहां गांव के रहने वाले 20 साल के हेमंत का शव उसके कमरे में मिला. सुबह परिजनों ने जब हेमंत के शव को देखा तो चीख निकल गई. इस बीच सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
युवक के हाथ पर सुसाइड नोट लिखा हुआ था. सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुरालियों को बताया है, हाथ पर लिखे सुसाइड नोट पर लिखा था कि 'मेरी पत्नी ने मुझे 2 दिन से रोटी नहीं दी है वह मुझे मारना चाहती है'. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मृतक के पिता भूरे सिंह ने हेमंत की पत्नी चंद्रकली पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सीओ बहजोई दीपक तिवारी ने बताया कि, परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि मृतक हेमंत की शादी 2 साल पहले बदायूं जिले के गांव भानपुर निवासी युवती चंद्रकली से हुई थी. मृतक अपने परिवार के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाता था. मृतक की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'हम लोग बच्चों को अच्छे से नहीं पाल सके'...यह नोट यह लिखकर पति-पत्नी ने होटल में कर ली आत्महत्या