ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में CSP ब्रांच में लूटपाट करने पहुंचे 3 अपराधी, लोगों ने पीट-पीटकर एक को पहुंचाया अस्पताल - muzaffarpur Crime - MUZAFFARPUR CRIME

Mob Beat Up Criminal In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में सीएसपी शाखा में अपराधियों की लूटपाट की योजना को लोगों ने नाकाम कर दिया. तीन बाइक सवार अपराधियों को भीड़ ने घेर लिया. मौके से किसी तरह से दो अपराधी भाग निकले, हालांकि तीसरा अपराधी भीड़ की हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

मुजफ्फरपुर में अपराधी को भीड़ ने पीटा
मुजफ्फरपुर में अपराधी को भीड़ ने पीटा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2024, 12:12 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लूटपाट की बड़ी घटना को लोगों ने अपनी बहादुरी से विफल कर दिया.मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन कमतौल गांव का है, जहां सीएसपी केंद्र लूटने के लिए बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे थे. लूटपाट के प्रयास के दौरान अपराधियों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया.

मुजफ्फरपुर में अपराधी को भीड़ किया अधमरा: प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार 3 अपराधी लूटपाट करने पहुंचे थे. खुद को चारों तरफ से घिरता हुआ देख दो अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं तीसरे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. भीड़ ने अपराधी को तुगलकी फरमान सुनाते हुए पीट पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और घायल अपराधी को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती: मामले को लेकर पूछे जाने पर कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश ने बताया कि लूट की कोशिश के दौरान एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया था. पकड़े गए अपराधी की भीड़ ने पिटाई कर दी. समय रहते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से उक्त अपराधी को छुड़ाया गया.

"भीड़ के चंगुल से अपराधी को छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार तीन अपराधी आए थे जिसमें से दो भाग गए हैं. एक को लोगों ने पकड़ा है. लूटने में सफलता नहीं मिली."- रवि प्रकाश, कुढ़नी थानेदार

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लूटपाट की बड़ी घटना को लोगों ने अपनी बहादुरी से विफल कर दिया.मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन कमतौल गांव का है, जहां सीएसपी केंद्र लूटने के लिए बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे थे. लूटपाट के प्रयास के दौरान अपराधियों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया.

मुजफ्फरपुर में अपराधी को भीड़ किया अधमरा: प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार 3 अपराधी लूटपाट करने पहुंचे थे. खुद को चारों तरफ से घिरता हुआ देख दो अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं तीसरे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. भीड़ ने अपराधी को तुगलकी फरमान सुनाते हुए पीट पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और घायल अपराधी को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती: मामले को लेकर पूछे जाने पर कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश ने बताया कि लूट की कोशिश के दौरान एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया था. पकड़े गए अपराधी की भीड़ ने पिटाई कर दी. समय रहते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से उक्त अपराधी को छुड़ाया गया.

"भीड़ के चंगुल से अपराधी को छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार तीन अपराधी आए थे जिसमें से दो भाग गए हैं. एक को लोगों ने पकड़ा है. लूटने में सफलता नहीं मिली."- रवि प्रकाश, कुढ़नी थानेदार

ये भी पढ़ें

गया में महिला संचालिका की बहादुरीः लुटने से बचा सीएसपी, पिस्टल देखकर भी नहीं डरी, दो अपराधी गिरफ्तार - Gaya criminals arrested

सिवान में दिनदहाड़े सीएसपी सेंटर पर लूट, हवाई फायरिंग कर अपराधियों ने फैलाई दहशत - Loot In Siwan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.