मुजफ्फरपुरः असम पुलिस के जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में कई जवान घायल हो गये. ये हादसा जिले के सकरा थाना इलाके के एनएच 28 पर हुआ. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. घायल जवानों को इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चुनाव कराकर लौट रहे थे जवानः बताया जाता है कि बस में सवार जवान चौथे चरण का चुनाव कराकर लौट रहे थे.स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक मुजफ्फरपुर की ओर से आ रहा था, जबकि बस समस्तीपुर की ओर से आ रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई. दोनों के टकराते ही एक जोरदार धमाका हुआ. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिसः सड़क हादसे की खबर मिलते ही सकरा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बस में 37 जवान थे सवारः बताया जाता है कि असम बटालियन के 37 जवान समस्तीपुर में चुनावी ड्यूटी के बाद सारण में ड्यूटी करने के लिए बस से आ रहे थे. इसी दौरान सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर के पास बस और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें 32 जवान घायल हो गये.
11 को एसकेएमसीएच रेफर कियाः सभी घायल जवानों को पहले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 11 जवानों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.इनमे से पांच का सिटी स्कैन भी कराया गया है. बाकी घायल जवानों का इलाज सकरा के रेफरल अस्पताल और निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है.
सारण के लिए 10 बजे निकले थेः बटालियन के इंचार्ज सह इंस्पेक्टर रिंकू प्रधान ने बताया कि "समस्तीपुर के शिवाजी नगर से चुनाव कराकर लौट रहे थे. सभी लोग 10 बजे के करीब निकले थे और हमें सारण जाना था." एसकेएमसीएच में भर्ती जवानों में लक्ष्य जीत लहाने, अनंता खटवाल, रेवत गोगोई, उत्तम छेतरी, कंकन गोगोई, प्रकाश अधिकारी, तोपन सेठिया, संजय सिंह, शिशु डाधरा, आकाश शर्मा, नवीन बरुआ, हेमंत सेठिया शामिल हैं.
हादसे के बाद जाम हो गया एनएचः जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर के बाद एनएच 28 जाम हो गया और आवागमन ठप हो गया. थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के बाद सड़क क्लीयर की. जिसके बाद आवागमन फिर शुरू हुआ.
"सूचना प्राप्त हुई थी कि चुनाव करा कर लौट रहे जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है.जिसमें कई जवान घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सकरा थाने की टीम ने पहुंचकर घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - मनोज कुमार सिंह, डीएसपी, ईस्ट 2