बहरोड. नीमराना के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र के कुतीना चौक के पास 20 बीघा खेत से कटाई करके रखी हुई सरसो के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की लपटें जब कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी, इस पर पास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे. सूचना पर घीलोठ से दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया, जिसने आग को बुझाया. हालांकि आग से किसान की लाखों रुपए कीमत की फसल जलकर राख हो गई.
कुतीना निवासी किसान रामभूल सिंह राजपूत पुत्र मंगेजसिंह ने बताया कि उसने 20 बीघा खेत में कटाई कर सरसों की फसल को इकट्ठा कर रखा था, लेकिन रविवार रात को अज्ञात कारणों से सरसों के ढेर में आग लग गई. जिससे उसके साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया.
इसे भी पढ़ें : शाहबाद के जंगलों में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू - Fire in Forest
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग : स्थानीय पुलिस चौकी व औद्योगिक एरिया से पहुंची दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, और किसान की फसल जलकर राख हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने किसान को नुकसान का मुआवजा देने की प्रशासन से मांग की. आग किन कारणों से लगी इसकी जांच जारी है. बता दें कि गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण भी इन दिनों आग की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है.
इसे भी पढ़ें : अलवर में डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू - Fire In Dumping Yard